शिक्षा मंत्री निशंख पोखरियाल से योगेंद्र शर्मा ने कि भेंट
नई दिल्ली,नवोदय विद्यालय कर्मचारी कल्याण संघ, के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा कि विशेष पहल पर स्कूल शिक्षा मंत्री निशंख पोखरियाल से केंद्रीय संगठन ने मुलाकात कि योगेंद्र शर्मा ने पूरे राष्ट्र में कर्मचारियों कि समस्या के समाधान के लिए मुहीम चलाई है जिसमे लगभग पचास सांसद केंद्रीय मंत्री और एक राज्यपाल का समर्थन मिला है उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद अयाज़ अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी कि नवोदय विद्यालय में कर्मचारी लंबे समय से अपनी लंबित माँगो को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, इन्हीं माँगो को लेकर
आज दिनांक 8 मार्च 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री,भारत सरकार माननीय श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी से उनके शासकीय निवास स्थान पर नवेवा का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे संस्कृत भारती के अन्तराष्ट्रीय संगठन सचिव श्री दिनेश कामथ ,मध्य परदेश व छतीसगढ के संगठन सचिव प्रमोद पण्डित नीमच लोकसभा सांसद व भाजपा राश्ट्रीय उप कोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता , राजगढ मध्य परदेश सांसद श्री रोड मल नागर विपिन गुप्ता सी ई सी मेम्बर व भोपाल सम्भाग अधय्क्ष ,पी के गुप्ता सद्स्य केंद्रीय कार्य कारिनी व राश्ट्रीय संयोजक नवेवा संवाद प्रकोष्ठ,राष्ट्रिय सलाहकार के बी गुप्ता
नवेवा राश्ट्रीय अधक्ष योगेंद्र शर्मा के साथ मुलाकात कि
इत्यादि प्रतिनिधि मंडल ने नवोदय विद्यालय की समस्याओं के समाधान व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने तथा विद्यालयों में ग्रुप डी कि समस्या , वार्डेन दस प्रतिशत भत्ता कृषि और कन्याओं के लिए ए एन एम कोर्स प्रारंभ करने के लिये,गैकर्मचारी संघटन को मान्यता, व नवोदय विद्यालय के छात्रावास के लिए वार्डन , योगेश शर्मा ने पुरज़ोर तरिके से अपनी बात रखी , जिसे माननीय मंत्री जी एवं उनके निजी सचिव श्री पुरषोत्तम कुमार, आईएएस ने बातों को सुना और सकारात्मक निर्णय लेने हेतु आश्वासन दिया ।