गौरेला में फिर हुई राजस्व विभाग की छापामार कार्रवाई:58 बोरी धान ट्रैक्टर ट्राली सहित जप्त
JOGI EXPRESS
गौरेला,सोहैल आलम एवं पेंड्रा में राजस्व विभाग की टीम जिसमें तहसीलदार महेश शर्मा नायब तहसीलदार अश्वनी कंवर पटवारी जनार्दन मंडल की टीम ने छापेमारी कार्यवाही कर फर्जी पट्टे के आधार पर पेंड्रा के बचरवार सोसायटी से गौरेला बिकने आ रही 58 बोरी धान ट्रैक्टर ट्राली सहित जप्त कर थाना गौरेला में सुपुर्द किया वहीं दूसरी ओर पेंड्रा के विकास ट्रेडिंग कंपनी पर छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से भंडार की गई 138 बोरी धान गल्ला व्यवसाई साजन अग्रवाल के प्रतिष्ठान से 80 बोरी धान जप्त
गौरेला के साक्षी ट्रेडर्स जहां कल भी छापामार कार्यवाही के दौरान 120 बोरी धान जप्त हुई थी आज सूचना मिलने पर गोदाम पर छापा मारा गया जहां 199 बोरी धान एवं 254 बोरी चावल जप्त हुआ व्यवसाय संचालक के द्वारा मंडी शुल्क की रसीद एवं आवश्यक दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए जा सके पंचनामा बनाकर अंतिम निर्णय आने तक व्यवसाई के सुपुर्द जप्त किया हुआ धान एवं चावल किया गया
इनका कहना है ….
कारोबारी के प्रतिष्ठान पर कल भी छापेमारी की कार्यवाही की गई थी आज सूचना मिलने पर दुकान के अंदर बने गोदाम में 199 बोरी धान एवं 254 बोरी चावल मिला है जो अवैध रूप से भंडारण किया गया था दस्तावेज कारोबारी नहीं प्रस्तुत कर सके जिससे सामग्री को जप्ती बनाकर अंतिम निर्णय आने तक कारोबारी के सुपुर्द किया गया है
महेश शर्मा (तहसीलदार गौरेला)