जानकी जयंती पर हजारों श्रद्धालु करेंगे पुण्य स्नान
राजिम। माघी पुन्नी मेला में जल संसाधन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष पुण्य स्नान हेतु कुण्ड का निर्माण किया गया है। इसमें श्रद्धालुगण प्रमुख पर्वों में पुण्य स्नान करते हैं। इस वर्ष 27 फरवरी माघी पूर्णिमा लाखों श्रद्धालुगण पुण्य स्नान में शामिल हुए। 6 मार्च को जानकी जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पुण्य स्नान में भाग लेंगे। इसी प्रकार 11 मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण्य पुण्य स्नान करेंगे। वैसे तो इस क्षेत्र मंे त्रिवेणी संगम में डुबकियां लगाते है लेकिन छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अनेक तीर्थ स्थलों जहाॅ पर कुण्ड बना हुआ है उसी के प्रतिरूप राजिम में भी मेले के समय अस्थायी कुण्ड पैरी नदी में जलसंसाधन विभाग द्वारा बनायी जाती है। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु और दर्शनार्थियों को अनेक तीर्थों का लाभ प्राप्त हो सके इस कुण्ड की स्वच्छता का ध्यान नगर पंचायत राजिम के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है। ये कुण्ड मेला समाप्ति के बाद भी लोगों के लिए राहत का आधार होता है। कई स्थानीय निवासी इसी कुण्ड में आकर स्नान करते है। शाम के समय के कई लोगों के लिए ये घुमने का स्थल भी होता है।