पानी बचाने के उपायों पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत: पैकरा
JOGI EXPRESS
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
रायपुर,गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने आज यहां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.टी.) में इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन द्वारा जल संरक्षण पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ किया। श्री पैकरा ने देश और दुनिया में भू-जल स्तर में आ रही गिरावट को रोकने के लिए वनों के संतुलित दोहन, सघन वृक्षारोपण और पानी बचाने के विभिन्न उपायों पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूतर पर बल दिया। कार्यशाला में श्री पैकरा ने एनआईटी के विद्यार्थियों के साथ अपने विचार और अनुभव साझा किए। श्री पैकरा ने बताया कि उन्होंने स्वयं गांव में लोगों को संगठित कर तालाब बनवाया, जिसमें गर्मीयों के दिनों में भी चार फीट पानी उपलब्ध रहता है। कार्यशाला में एनआईटी के एमटेक और रिसर्च कर रहे विद्यार्थी भी शामिल हुए। कार्यशाला के तकनीकी सत्र में सात विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने आलेख प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता (व्ही.एन.आई.टी. नागपुर), श्री दीवान (एनआईटी रायपुर) , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री टी.जे. कोसरिया, इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. एम.एल. अग्रवाल और पूर्व प्रमुख अभियंता श्री आर.एन. गुप्ता भी मौजूद थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कई अभियंताओं ने भी कार्यशाला में हिस्सा लिया।