बढ़ती हुई गर्मी ने मुहल्ला क्लास संचालन में बढ़ाई छात्रों की मुश्किलें ,समय परिवर्तन की हुई मांग
सुरजपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सूरजपुर जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने बढ़ती हुई
गर्मी में मुहल्ला क्लास संचालन के दौरान छात्रों के सामने आने वाले मुश्किलो को ध्यान में रखकर मोहल्ला क्लास संचालन के समय परिवर्तन की मांग की है ।
इस सम्बंध में सचिन त्रिपाठी ने बताया की कोविड 19 के कारण बंद शालाओं में मुहल्ला क्लास के माध्यम से अध्ययन/अध्यापन का कार्य प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक संचालित किया जा रहा है। किन्तु अब बढ़ती हुई गर्मी के कारण उक्त समय मे मुहल्ला क्लास संचालन में तेज धूप छात्र /छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है जिसको देखते हुए श्री त्रिपाठी ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय को बढ़ती गर्मी को लेकर उतपन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मुहल्ला क्लास संचालन हेतु छात्र व शिक्षक हित मे समय परिवर्तन करने की मांग की।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने संघ को आश्वस्त किया कि छात्र /छात्राओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही मुहल्ला क्लास का संचालन किया जाना है क्लास संचालन को लेकर कहीं कोई परेशानी हो रही है तो इस संबंध में संकुल प्रभारी /समन्वयक के माध्यम से आवश्यक निर्देश प्रदान किया जावेगा।