क्राइम: रायपुर पुलिस एक्शन मोड़ पर जारी है, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान
रायपुर। रायपुर पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड़ पर है ज8सके चलते संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत नीलकंठेश्वर मंदिर पास कुंदन नायक पिता शंकर नायक उम्र 35 साल निवासी चांदनी चैक कोतवाली रायपुर के कब्जे से 01 नग धारदार चाकू एवं थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत बंजारी नगर दुर्गा मंदिर पास दीपक नायक निवासी डी डी नगर रायपुर के कब्जे से 01 नग बटनदार धारदार चाकू जप्त किया गया।
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि रायपुर पुलिस एक्शन मोड़ में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव के निर्देशानुसार सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर संदिग्धों, गुण्डा, बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग अभियान के दौरान थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत नीलकंठेश्वर मंदिर पास कुंदन नायक पिता शंकर नायक उम्र 35 साल निवासी चांदनी चैक कोतवाली रायपुर के कब्जे से 01 नग धारदार चाकू एवं थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत बंजारी नगर दुर्गा मंदिर पास दीपक नायक निवासी डी डी नगर रायपुर के कब्जे से 01 नग बटनदार धारदार चाकू जप्त किया गया। जिस पर आरोपी कुंदन नायक के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमंाक 68/21 धारा 25 आम्र्स एक्ट एवं आरोपी दीपक नायक के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 90/21 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। संदिग्धों, गुण्डा, बदमाशों एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।