November 23, 2024

बजट की खुशी मे कांग्रेसियो ने मिठाई बांटी फटाखे फोड़े

0

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सोमवार विधान सभा मे 2021-22 का बजट पेश किया। जिसमे सभी वर्गो को महत्व दिया गया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा इस खुशी मे शाम 4ः30 बजे जयस्तंभ चैक पर जमकर फटाखे फोडे़ गये। राहगिरो को रोक कर मिठाइयां बांटी गयी।

रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे जी ने बजट को लेकर कहा किछत्तीसगढ़ राज्य का बजट आम मुख्यमंत्री के द्वारा आम लोगो के लिये बनाया गया बजट हैै जिस मुख्यमंत्री की ये सोच हो कि महलिा स्व सहायता समुहो को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे अगर वे 400 करोड़ बजट मे देतेे है तो निश्चित रूप से ये इस बात का द्योतक है कि जमीन से जुडे़ हुए मुख्यमंत्री लोगो का ध्यान रखते है और उन्ही केा दृष्टिगत मे रखते हुए उन्होने बजट तैयार किया है।

गिरीश दुबे जी ने बजट को लेकर कहा कि बहुत शानदार बजट है छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को सभी विभाग को समायोजित किया गया है और छत्तीसगढ़ समग्र विकास के साथ आगे बढे जिससे कि सभी का उत्थान हो।

शहर प्रवक्ता मो. फहीम ने यह बजट को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। इस बजट मे सभी वर्गो का खयाल रखा गया है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पंकज मिश्रा महेंद्र गंगोत्री सुनील भुआल देव कुमार साहू मो. फहीम कामरान अंसारी अमित शर्मा जगदीश आहूजा भूपत महोबिया नवीन चंद्रकार दीपा बग्गा बाकर अब्बास राकेश धोतरे नीलकंठ जगत दिलशाद हुसैन शरन सिंह शब्बीर खान इखलाख कुरेशी दिवाकर साहू राजेश सिंह ठाकुर नवीन लाजरस अमित कोसरिया यश कुमार साहू राजू नायक मोसिम खान शिव वर्मा कीमत दीप राजेंद्र कुमार वर्मा दीपक सेन जीतु तांडी अरूण सिंह अनिल पंजाबी रवि गवलानी अश्वनी साहू निर्मल पांडेय देवराज चैधरी जीतु भाई दीपक चैबे आमिर खान निसार खान मोहसिन खान चंद्रकुमार डोडवानी प्रवीण चंद्राकर मुन्ना मिश्रा गौतम यादव इरफान कुरेशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *