अमेरिका के कुछ शीर्ष अधिकारी जंग का इरादा रखते हैं:कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु युद्ध होना तय: नॉर्थ कोरिया
JOGI EXPRESS
सियोल : अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से परेशान उत्तर कोरिया ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु युद्ध होना तय है लेकिन अब सवाल यह है कि यह जंग कब होगी।
पिछले हफ्ते तीसरी बार उत्तर कोरिया द्वारा अंतरराज्यीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का टेस्ट किया था। इसके बाद से अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त युद्धाभ्यास के जरिये अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। इस अभ्यास में दोनों ही देशों के सैकड़ों अत्याधुनिक जंगी जहाज हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से दावा किया गया है कि अमेरिका के कुछ शीर्ष अधिकारी जंग का इरादा रखते हैं। बीते शनिवार अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर माइक पोंपियो ने कहा था कि किम जोंग-उन को देश और विदेश में अपनी खतरनाक स्थिति का जरा भी अंदाजा नहीं है।
उत्तर कोरिया विदेश मंत्रालय के एक अज्ञात प्रवक्ता ने पोंपियो के इस बयान को सुप्रीम लीडर की बेइज्जती और उत्तर कोरिया के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
साभारः मिडिया पैसन