अनुविभागीय अधिकारी सनत कुमार शर्मा को अधिकारी कर्मचारियों ने दी विदाई
अर्जुनी/लवन – जल प्रबंध उप संभाग क्रमांक 6 में पदस्थ रहे अनुविभागीय अधिकारी सनत कुमार शर्मा अपने अर्धवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण कर शासकीय सेवा से दिनांक 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए। इसी परिपेक्ष में 27 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 3 बजे विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह में उपस्थित प्रभारी कार्यपालन अभियंता एन के पांडेय स्थापना लिपिक पीके हिरवानी द्वारा सेवानिवृत्त अनुविभागीय अधिकारी एस के शर्मा को पेंशन ग्रेच्यूटी स्वीकृत आदेश जीपीएफ अंतिम भुगतान स्वीकृत आदेश अवकाश नकदीकरण एवं परिवार कल्याण निधि योजना के अंतिम भुगतान स्वीकृत आदेश को सौंपा गया। वहीं उपस्थित रहे अधिकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्त श्री शर्मा के द्वारा श्री रामचरितमानस सुंदरकांड और सचित्र आरती संग्रह की पुस्तिका भेंट स्वरूप वितरित किया गया ।
विदाई समारोह में उपस्थित कार्यपालन अभियंता एनके पांडे जल प्रबंध उप संभाग क्रमांक 6 के नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी व्ही के सिरमौर तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष व स्थापना लिपिक पीके हिरवानी ने सेवानिवृत्त सनत कुमार शर्मा के द्वारा डेढ़ वर्षों में किए गए उनके कार्यों की सराहना की गई। और कहा कि श्री शर्मा हंसमुख व्यक्तित्व के धनी है और हमेशा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को प्रेमपूर्वक हंसकर ही कार्य करने के आदेश देते थे। जिससे उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी उनके आदेश को पूर्ण ईमानदारी के साथ करते थे। सेवानिवृत्त अनुविभागीय अधिकारी सनत कुमार शर्मा ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को बताया कि उनका पहला ज्वाइनिंग 24 सितंबर 1980 को गरियाबंद में हुआ। डेढ़ वर्ष पहले जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने मुझे कार्य करने के लिए बलौदा बाजार भेजा था। उनके द्वारा दिए गए दायित्व को पूरा करने के लिए मुझे यहां के अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग मिला। और मैं समय-समय में संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू की सिंचाई विकास अपेक्षानुसार कार्य करता रहा । मैंने मुख्य अभियंता आर के नगरिया के मार्गदर्शन में एल बी सी के अंतिम छोर के गांव लाटा गंगई बाजारभाठा सिरयाडीह अमलीडीह करदा तिल्दा मरदा और कैलासगढ़ बम्हनपुरी को नवीन अनुबंध में शामिल कर वर्ष 1962 के बाद पुनः एग्रीमेंट हेतु पानी पहुंचाया उस दिन कृषकों के चेहरे प्रसन्नता से खिल गए थे वह दिन मेरे लिए यादगार दिन था। इसी प्रकार एम एम सी के पुराने लाखौली रेलवे ब्रिज को वर्तमान जल प्रवाह मात्रा के लिए शासन से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त किया जिससे भाटापारा और बलोदाबाजार नहरों को पूर्णक्षमता से जल प्रवाह अगले खरीफ सिंचाई से मिलने लगेगा श्री शर्मा ने बताया कि वह 40 वर्ष 5 माह 7 दिन तक शासकीय सेवा दिया। विदाई समारोह में जल प्रबंध उप संभाग क्रमांक पांच के अनुविभागीय अधिकारी केके मित्तल व्ही के सिरमौर उप अभियंता लक्ष्मीनारायण निराला सूरज वर्मा डिगेश्वर साहू पी प्रसाद लेखा अधिकारी मंगल सिंह ध्रुव कोमल साहू राजेश अग्रवाल केदार वर्मा बीपी साहू राजेश नेताम भरत पटेल ए आर यदु रमेश वर्मा गेंद राम साहू सुशीला पवार गीता साहू अहिल्या बाई साहू पुष्पा वर्मा समाजसेवी कमलेश रजक राजेश मिश्रा सहित अधिकारी कर्मचारी के अलावा उनके परिजन उपस्थित थे मंच संचालन नरेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।