November 22, 2024

मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंगल भवन मे हुआ सम्पन्न,संसदीय सचिव कलेक्टर, एसपी ने दिया नवदम्पति को आशीर्वाद

0

सूरजपुर :मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सूरजपुर जिले में 50 जोड़ो का विवाह पारम्परिक रीति रिवाज अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मंगल भवन में कराया गया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजावाडे, रितेश गुप्ता उपाध्यक्ष नगर पालिका सूरजपुर, कुसुमलता राजवाडे, अजय सोनी पार्षद, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव, बाबूलाल अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा, छत्तरलाल सांवरे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल, दिप्ती सवाई महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, किरण पटेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत विश्रामपुर, विणा शर्मा उपाध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, रंजू चैबे, दुर्गा सारथी , संतोष सारथी , कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधिक्षक राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, सयुक्त कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी, तहसीलदार कमरचन्द जाटवर, महिला बाल एवं विकास विभाग अधिकारी चन्द्रवेश सिसोदिया सहित महिला बाल विकास के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संसदीय सचिव  पारसनाथ राजवाडे,कलेक्टर  रणबीर शर्मा,पुलिस अधिक्षक राजेश कुकरेजा ने 50 नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की  शुभकामनाए दी। 

इस दौरान श्री राजवाडे ने कहा कि पूरे वर्ष भर कोरोना रहा इस वजह से इस प्रकार का आयोजन नहीं हो पा रहा था अभी कोरोना गया नहीं है उसके बाद भी कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी नव दम्पतियों को आज गौरवान्वित होने का दिन है क्योंकि इस शादी समारोह में केवल मैं ही नहीं बल्कि जिले के समस्त प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सहित मुख्यमं़त्री एवं मंत्री मण्डल के सदस्य भी इस समारोह के साक्षी बने एवं उनके द्वारा सभी को आशीर्वाद दिया जा रहा हैं। इसी कडी में कलेक्टर श्री शर्मा ने अपने आशीर्वाद देते हुए कहा कि जब मुझे पता चला कि आज मुझे मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन में जाना है तो सोचने लगा कि जब मेरी शादी हुई तब मेरी शादी में न तो संसदीय सचिव थे न कलेक्टर था न पुलिस अधिक्षक था। आज आप सभी सौभाग्यशाली है कि आपकी शादी में ये सभी उपस्थित है और आप सबको आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। उन्होंने विभाग को कहा कि आज जितने जोडों की विवाह हो रही है उनका विवाह पंजीयन कराये जिससे इनको भी राज्य शासन की अन्य योजनओं का लाभ मिल सके। पुलिस अधिक्षक राजेश कुकरेजा ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है। हम सब एक भव्य समारोह में परिवार की तरह शामिल हुए हैं। उन्होंने पूरे पुलिस विभाग की तरफ से सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देता दी।

आज के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेडिया द्वारा नव विवाहित दाम्पत्य को आनलाइन के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *