November 22, 2024

दुर्ग में थल सेना भर्ती रैली -03 मार्च से 12 मार्च तक, सैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक, तकनिकी, नर्सिंग और ट्रेडमैन के पदों पर होगी भर्ती

0
Demo Pic

गरियाबंद : भारतीय थल सेना द्वारा थल सेना भर्ती रैली का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में 03 मार्च से 12 मार्च तक किया जा रहा है। रैली में शामिल होने आनलाईन पंजीयन 16 फरवरी से 31 मार्च 2020 तक भारतीय थल सेना की वेबसाईट में किया गया था। अधिक जानकारी के लिए दुर्ग जिले की वेबसाईट दुर्ग डाट जीओव्ही डाट इन (कनतहण्हवअण्पद) का अवलोकन किया जा सकता है।

वे आवेदक भाग लेंगे जिन्होने 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया था –

भर्ती रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनिकी, सैनिक नर्सिंग और सैनिक ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी । इस भर्ती रैली में केवल वे आवेदक ही भाग ले सकेंगे जिनके द्वारा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया गया था। थल सेना रैली में शामिल होने के इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए भारतीय थल सेना की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्लयू डाॅट ज्वाॅइनआर्मी डाॅट एनआईसी डाॅट इन (ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद) का अवलोकन कर सकते हैं।

कंट्रोल रूम दुर्ग नंबर 0788-2320001,
थल सेना भर्ती रैली के संबंध में पूछताछ हेतु कंट्रोल रूम जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर दुर्ग में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 0788-2320001 यह 24 घंटे संचालित रहेगा। अभ्यर्थी को उपस्थिति दिनांक की सूचना भेजी जा चुकी है, वे नियत दिनांक को रात्रि 12ः00 बजे अपनी भर्ती स्थल उपस्थिति देंगे। अभ्यर्थियों के लिए भर्ती स्थल पर नोटरी एवं फोटोग्राफर की (सशुल्क) व्यवस्था रहेगी।

आवश्यक दस्तावेज – 48 घंटे पूर्व का कोविड-19 फ्री सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य-
अभ्यर्थियों को सेना भर्ती कार्यालय से जारी एडमिट कार्ड, सफेद बैग्राउण्ड में खीचा हुआ 20 पासपोर्ट कलर फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति एनसीसी, खेल, निर्धारित प्रपत्र में 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर एफिडेविट, 48 घंटे के भीतर जारी किया गया कोरोना के संबंध में चिकित्सा प्रमाण पत्र और अभिभावक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी नो-रिस्क प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

अभ्यर्थियों के लिए ठहरने एवं अन्य सुविधा –
रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने एवं अन्य सुविधाओं के लिए दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानो पर व्यवस्था कर संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर जारी किए गए है। प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक आदर्श कन्या छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास, उतई रोड को नियत किया गया है। इसके लिए संपर्क नंबर 8959205391, 9754392582, 9098982001, 9301848093 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मालवीय नगर चैक के लिए संपर्क नंबर 9630241759, 9753377641, 9009702116, 8223058897 है। इसी तरह प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास जी.आर.डी स्कूल के पीछे के लिए 8518856668, 9584603145, 8357099096, 9755333316 है। इसी तरह रैन बसेरा बस स्टैंड दुर्ग के लिए 9165444717, 8120407245, 7987953782, 7697515670 है। रैन बसेरा जिला अस्पताल के लिए 8982451869, 9329631944, 9589695228, 7697407487 है। खालसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चैक के लिए संपर्क नंबर 7869892780, 7389333566 है। नेशनल स्कूल पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के लिए संपर्क नंबर 9039785663, 9406047482 है। इसी तरह शासकीय जे.आर.डी. विद्यालय गांधी चैक के लिए संपर्क नंबर 9752613702, 9755137094 है। सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह के लिए 9827895985, 9098972388 है। विद्यापीठ विद्यालय पाॅलीटेक्निक काॅलेज के लिए संपर्क नंबर 9926104408, 9826641455 है। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए संपर्क नंबर 7000358950, 9691848390 है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपक नगर के लिए 7828477658, 9713599599 है। विश्वदीप हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए 7000079691, 9754004811 एवं महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए सुविधा हेतु संपर्क नंबर 9752320582 एवं 7828805459 है। अभ्यर्थी संबंधित नंबरों पर संपर्क कर यहां ठहरने की सुविधा ले सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *