November 22, 2024

पढ़ना लिखना अभियान के तहत राज्य स्तरीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

0

सूरजपुर : जिले के प्रेमनगर में असाक्षरों को साक्षर करने अधिकारी, कुशल प्रशिक्षक और स्वयंसेवी शिक्षकों ने कमर कस ली है। पढ़ना लिखना अभियान केंद्र प्रवर्तित योजना है जिसे राज्य में सफल एवं संचालित करने के लिए राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण के तहत कुशल प्रशिक्षकों और स्वयंसेवी शिक्षकों को दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें असाक्षरों को साक्षर करने महत्वपूर्ण बारीकियों को बताया गया। चिन्हांकित ग्राम पंचायत और नगर पंचायत के स्वयंसेवी शिक्षक अपने आसपास पंद्रह वर्ष से अधिक जितने भी उम्र के हो उन असाक्षरों का चिन्हांकन कर 120 घंटे अध्यापन कार्य कराकर उनको साक्षर करेंगे। जिसके लिए सूरजपुर जिले के जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण शशिकांत सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह पदेन सचिव विकास खण्ड साक्षरता समिति प्रेमनगर के नेतृत्व में ब्लॉक परियोजना अधिकारी रमेश जायसवाल की उपस्थिति में कुशल प्रशिक्षक कृष्ण कुमार ध्रुव, बालकरण सिंह, नेहा लकड़ा, पनमेश्वरी सिंह के द्वारा इस कार्यक्रम को प्राथमिकता देते हुए सभी स्वयंसेवी शिक्षकों से संपर्क कर लिंक में शत प्रतिशत पंजीयन कराया गया और दो दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण में शामिल कराया गया। पढ़ना लिखना अभियान कार्यक्रम में स्वयंसेवी शिक्षकों में रुचि देखने को यह मिली कि जिन स्वयंसेवी शिक्षकों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं थे वो अपने आसपास के ग्राम प्रभारी या अन्य साथियों के पास जाकर इस ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम को राज्य से प्रशांत पाण्डेय सहायक संचालक(राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण),दिनेश कुमार टांक सहायक संचालक (राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण), डॉ0 मंजीत कौर(राज्य रिसोर्स पर्सन), सत्या सर, निधि अग्रवाल और नेहा अग्रवाल ने स्वयंसेवी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने इस कार्यक्रम में आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए, असाक्षरों के बीच हम कैसे जाएंगे और उनको कैसे अध्यापन कराएंगे इसके बारे में बताया। दिनेश कुमार टांक के छत्तीसगढ़ी बोली के साथ विभिन्न क्षेत्रों के बोलियों के प्रेरक गीत और महत्वपूर्ण जानकारियों से स्वयंसेवी शिक्षक रूबरू हुए। इस कार्यक्रम में कोविड 19 के नियमों के तहत मास्क और सेनिटाइजर उपयोग करते हुए असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा।

इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शिवबरन सिंह सहायक ग्रेड 03, रमेश कुमार यादव, सरस्वती विश्वकर्मा, सम्पतिया सिंह, श्रीमती उइके, संजू सिंह, मानकुंवर, सोनम सिंह, कमला, सोनिया, गीता सिंह, इंदु, शीला ने जनपद के स्वान कक्ष में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *