पचिरा में मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर आयोजित, कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गयी औषधि
सुरजपुर : जिले के ग्राम पंचायत पचीरा में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर आयोजित हुआ जिसमें कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य एवं वजन जांच कर औषधि प्रदान की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कुलदीप दिवेदी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत पचीरा के स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री संदर्भ शिविर आयोजित किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा चिन्हित किए गए गंभीर कुपोषित एवं मध्य कुपोषित बच्चे जिनकी उम्र 0 से 5 वर्ष तक है का चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।शिविर में पचिरा ,गिरवरगंज नयनपुर तुलसी विवाह चार ग्राम पंचायतो के गंभीर एवं मध्य कुपोषित बच्चों का वजन एवं ऊंचाई नाप कर बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाइयां दी गयी । शिविर में डॉ कुलदीप द्विवेदी द्वारा 54 बच्चों का जांच व उपचार ए एनएम , मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया।
वहीं चिकित्सक मयंक द्विवेदी द्वारा शिविर में बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को किस तरीके से स्वस्थ्य रखना है तथा साफ सफाई एवं उनके खान पान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।