रात्रि कालीन भोजन सेवा के पूर्ण हुए सफलतम चार वर्ष,केक काट कर बांटी मिठाईया
अम्बिकापुर : शहर की सेवा भावी बहनो द्वारा विगत 4 वर्ष पूर्व से जरूरतमन्दों को भोजन कराने के उद्देश्य से सप्ताह में 3 से 4 दीन रात्रिकालीन भोजन सेवा निरन्तर चलाया जा रहा है ।जिसमे भावी बहनों द्वारा जन्मदिन, परिवार के सदस्यों की स्मृति में, विशेष अवसरों ,त्योहारो
में सदस्यो द्वारा विशेष भोजन भी कराया जाता है, सभी सदस्य बारी बारी अपने घर से भोजन बनाकर लगभग 30 से35 लोगो को भरपेट भोजन कराती है।
इस सम्बंध में सदस्य श्रीमती तनुश्री मिश्रा ने लॉकडाउन में भी प्रतिदिन सदस्यों द्वारा निरन्तर भोजन कराया गया साथ ही समूह के अतिरिक्त अन्य सेवा भावी बहनों ने भी सूखा राशन एवं घर से भोजन करवाया है, सदस्य ठंड में सूप, गर्मी में ठंडा पेय भी देती है, आज 4 वर्ष पूरे होने पर हम सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटा मिठाई के साथ मास्क भी वितरण किया।वहीं श्रीमती मिश्रा ने बताया की सप्ताह में 3 दिन निरन्तर भोजन सूखा राशन देने में सीमा अग्रवल, लिलि बसु रॉय, सुनीता अग्रवल, आशा बंसल, राधिका सिह, नसरीन जाफर, अनुराधा सिह का विशेष सहयोग सराहनीय है।
इस पुनीत कार्य मे वन्दना दत्ता, रेखा इंगोले, चयती अग्रवाल, शिल्पी सिह, हिना रिजवी, ज्योति द्विवेदी, सरफुन निशा, अनुभा डबराल, श्रद्धा खेरपाण्डे, वसुधा तिवारी,स्मिता तिवारी, संगीता सिह, बबली सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।