वनांचल में सक्रिय बैंकिंग करस्पांडेंट श्रीमती रनिया को ग्रामीण बैंक महाप्रबंधक ने किया पुरूस्कृत
कलेक्टर श्री एस एन राठौर और जिला पंचायत सीइओ ने दी बधाई और षुभकामनांए
कोरिया! जिले में वनांचल सोनहत के दूरस्थ गांवों में बैंक वाली दीदी के नाम से अपनी पहचान बना चुकी श्रीमती रनिया को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने गत दिवस पुरूस्कृत किया। विदित हो कि बेहतर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के बीसी सखी श्रीमती रनिया पूरे संभाग में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के जनरल मैनेजर श्री ए के निराला और वित्तीय अधिकारी श्री अमरजीत खनूजा के द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बलराम मिश्रा भी उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारियों के द्वारा श्रीमती रनिया को संभाग में सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग करस्पांडेंट के रूप में सम्मानित किए जाने पर कलेक्टर कोरिया श्री एस एन राठौर ने श्रीमती रनिया को अपनी बधाई देते हुए मेहनत व लगन के साथ और बेहतर कार्य के लिए अपनी षुभकामनाएं प्रदान की हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन बिहान के अंतर्गत जिले के दूरस्थ अंचलों में बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए 42 बैंकिंग करस्पांडेंट नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए षिक्षित महिलाओं के चयन कर उन्हे बैंक के माध्यम से सेन्ट आरसेटी बैकुण्ठपुर से एक माह कम्प्यूटर प्रषिक्षण प्रदान कराया गया है। इसके बाद इन्हे संबंधित बैंक से एक अलग आईडी जारी कर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भुगतान सहित अन्य लेन-देन के लिए अधिकृत किया गया है।
गत दिवस सम्मानित होने वाली श्रीमती रनिया को सोनहत जनपद के ग्राम पंचायत पोड़ी और उससे लगे गांवों में बीसीसखी का कार्य करने का दायित्व मिला हुआ है। बीसी सखी श्रीमती रनिया के द्वारा बीते एक वर्ष में अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए महात्मा गांधी नरेगा के श्रमिकों के मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के भुगतान, अलग अलग क्षेत्र के वंचितों को मिलने वाली पेंषन सुविधाओं के साथ अन्य लेन-देन करते हुए सर्वाधिक राषि का ट्रांजेक्षन करने में सफलता हासिल की है। इस सफलता के लिए ग्राम पंचायत पोंडी क्लस्टर के लिए नियुक्त श्रीमती रनिया को क्षेत्राीय कार्यालय बैंकुण्ठपुर की षाखा सोनहत के सेवा क्षेत्राधीन दुर्गम ग्रामीण अंचल में उत्कृष्ट बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाने हेतु प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक ने श्रीमती रनिया को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्य करने के तरीके के बारे मे भी पूछा। उन्होने अन्य बैंकिंग करस्पांडेंट को भी इसी तरह ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर लेन-देन बढ़ाने के लिए निर्देषित किया।