November 22, 2024

रवान में हुआ मड़ई मेले का आयोजन,लोगों में दिखा उत्साह

0

ग्रामीणों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विधायक प्रमोद शर्मा का स्वागत किया जिससे अपने चहेते विधायक के प्रति आदर व प्रेम भाव देखा गया

अर्जुनी/रवान – ग्राम रवान में मड़ई मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया इसी के उपलक्ष्य में सी .सी .रोड का भी लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया मड़ई मेला का आयोजन स्थानीय दईहान में किया गया जिसमें यादव समाज के लोगो के द्वारा छत्तीसगढिया लोकोक्ति दोहे पर राउत नाच प्रस्तुत किया ।मड़ई मेले के आयोजन में लोग भारी मात्रा में शामिल हुए साथ ही ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। तत्पश्चात स्थानीय शासकीय विद्यालय प्रांगण मंच में छतीसगढ लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू अध्यक्षता बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा , लक्ष्मी बघेल ,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव भी मंचासीन रहे। संसदीय सचिव विधायक शकुंतला साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि द मड़ई मेला हमारी
संस्कृति की अनमोल धरोहर है। मड़ई मेला हमें एक दूसरे से मिलने, मेल-जोल बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश
बघेल मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम कर रहे हैं।
इसके लिए ग्रामीण तीज त्योहारों में शासकीय अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान उन्होंने
प्रदेश सरकार द्वारा गांव गरीब एवं किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए
लोगों को उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।विधायक प्रमोद शर्मा ने जैसे ही सभा को संबोधन करने आगे आये तो ग्रामीणों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विधायक का स्वागत किया जिससे अपने चहेते विधायक के प्रति आदर व प्रेम भाव देखा गया विधायक ने कहा कि यह मड़ई-मेला मुझे या हम सब को बचपन का याद दिलाता हैं। बलौदा बाजार विधायक एवं लोक मड़ई के कि प्रदेश सरकार को छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति, तीज-त्यौहारों और ग्रामीण सांस्कृतिक परंपराओं की गहरी समझ है। जनपद उपाध्यक्ष ने ईशान वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा है कि गांव में खेती करने के बाद मड़ई का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर भगवती साहू ,अधिवक्ता दीनबंधु देवांगन सोनू साहू ,विजय वर्मा सरपंच रवान, रोहित वर्मा उपसरपंच घनश्याम वर्मा पूर्व सरपंच रवान,समस्त पंचगण राकेश्वरी साहू, राजकुमारी साहू ,छन्नूलाल देवांगन, उमा साहू, बृश्पति ध्रुव रूबी वर्मा ,राजू साहू ,श्रद्धा वर्मा, सुनीता ध्रुव ,राधेश्याम साहू ,मैना वर्मा ,पायल लहरी ,रविशंकर वर्मा, राघुवेन्द्र नेताम ,रोहित वर्मा, खेलन वर्मा ,जमुना साहू, अंजनी साहू ,अमरीका पटेल ,बिनेश निषाद ,मनीराम वर्मा ,भूनेशवर वर्मा ,सालिक राम वर्मा, ,जनक राम साहू, हरीश वर्मा, परदेसी पटेल, राजू यादव, राकेश यादव, उदय साहू ,दुर्गेश वर्मा सहित बड़ी सख्या में गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *