नई शिक्षा नीति में योग विषय की अनिवार्यता को लेकर छत्तीसगढ़ योग प्रशिक्षित संघ प्रांतीय बैठक रायपुर में संपन्न
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ’ के छ.ग. राज्य में कार्यविस्तार को लेकर बनी सहमति।
नई शिक्षा नीति में योग अनिवार्य विषय रूप में सम्मिलित किये जाने व योग डिग्री/ डिप्लोमाधारियों के रोजगार की विभिन्न मुद्दों में चर्चा किया गया।
अर्जुनी। 21 फरवरी दिन रविवार को छत्तीसगढ़ योग प्रशिक्षित संघ की बैठक योगाचार्य-अनिल चंद्राकर के अध्यक्षता में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस बैठक में छ.ग. योग प्रशिक्षित संघ के सक्रिय सदस्यों एवं विभिन्न योग शैक्षणिक संस्थानों के योगाचार्यो की उपस्थिति में योग डिग्री/डिप्लोमाधारियों के अधिकारों को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शासन-प्रशासन के समक्ष बात रखने की सहमति बनी। साथ ही अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ (नई दिल्ली) के कार्यविस्तार व कार्यकारिणी सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्यों/ पदाधिकारियों की चयन किया गया। साथ ही नई शिक्षा नीति में योग अनिवार्य विषय रूप में सम्मिलित किये जाने व योग डिग्री/ डिप्लोमाधारियों के रोजगार की विभिन्न मुद्दों में चर्चा किया गया।छत्तीसगढ़ के 21 मुख्य कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष अनिल चंद्राकर( सहायक प्राध्यापक)उपाध्यक्ष ममता यादव (सहायक प्राध्यापक)
महासचिव खोमेश साहू (जीआरफ शोधार्थी)
शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रांशु कुमार मौर्य (सहायक प्राध्यापक), विशेष सलाहकार डॉ उमाशंकर कौशिक (सहायक प्राध्यापक), प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर (फिल्म निर्माता), महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति साहू (शोधार्थी), महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कविता तिवारी (योग प्रशिक्षका), प्रदेश विधिक सलाहकार शिवश्याम यादव (अधिवक्ता), संघ प्रवक्ता पुष्कल चौबे (शोधार्थी),संघ नियमावली प्रभारी नवीन पटेल (शोधार्थी), संघ नियमावली उप प्रभारी योगेश साहू (सहायक प्राध्यापक), योग खेल प्रकोष्ठ प्रभारी प्रियंका चंद्राकर( योग प्रशिक्षका), योगा सेंटर प्रभारी शिवकुमार साहू (योग प्रशिक्षक), संगठन सचिव हितेश तिवारी (योग प्रशिक्षक), कार्यालय सचिव योगेश्वर साहू (शोधार्थी), सह सचिव संजीव कश्यप (योग प्रशिक्षक),सह सचिव लोकेश वर्मा (योग प्रशिक्षक), महिला सह सचिव अनीता कृपलानी ( योग प्रशिक्षका), प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार वर्मा, सह मीडिया प्रभारी फनेश वर्मा ( दोनों योग प्रशिक्षक- जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से) इत्यादि का चयन करके विभिन्न पदों का दायित्व दिया गया।