अमृतधारा आने वाले पर्यटकों के ठहरने की सुविधा हेतु कॉटेज, रेस्टॉरेंट का कलेक्टर श्री राठौर ने किया शुभारंभ
जिले में पर्यटन को विकसित करने अभिनव कदम
कोरिया! जिले के विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के ग्राम लाई स्थित अमृतधारा में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉटेज, रेस्टहाउस, कैंटीन, रेस्टोरेंट एवं सूचना व बुकिंग काउंटर तैयार किया गया है जिसका आज कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया। पर्यटक अपने परिवार एवं मित्रों के साथ यहां आकर अमृतधारा जलप्रपात एवं प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। साथ ही अब यहां आने वाले पर्यटकों को ठहरने, खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अमृतधारा जलप्रपात पर्यटन समिति द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। पर्यटक अपने परिजनों के साथ विशेष अवसरों की खुशियां बांटने के लिए भी बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही काम से संबंधित बैठक, सेमिनार आदि के आयोजन की भी सुविधा यहां उपलब्ध है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह करयाम, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सीईओ जनपद पंचायत श्री ए.के. निगम सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।