November 22, 2024

चेट्रीचण्ड्र की तैयारी ज़ोरों पर, राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड घर – घर बाँटेगी मिट्टी से बनी भगवान झूलेलाल की मूर्तियां

0

रायपुर,राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में न्यू राजेंद्र नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में बैठक रखी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे शहर भर में नि:शुल्क वितरण की जाएंगी मिट्टी से बनी भगवान श्री झूलेलाल जी की मूर्तियां एवं फोटोफ्रेम। प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवानी ने बताया कि घर-घर बांटी जाएंगी मिट्टी से बनी भगवान झूलेलाल जी की मूर्तियां एवं व्यापारियों को वितरण किये जाएंगे भगवान झूलेलाल जी के फोटोफ्रेम व साथ ही आम भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवानी ने बताया कि ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में नि:शुल्क मिट्टी से बनी भगवान झूलेलाल जी की मूर्तियों का वितरण किया जाएगा। मूर्तियों का वितरण जिलों के अध्यक्षों के नेतृत्व में किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मुखी शंकरलाल वरंदानी,प्रदेश प्रवकता प्रशांत गावरी,प्रदेश सचिव अमित नागदेव,प्रदेश सचिव मनीष रामानी,यश शर्मा,सागर कुकरेजा, योगेश भाटिया,हार्दिक देवानी,प्रेम मेघजानी,प्रतीक गावरी, वरुण हबलानी,दीपक जादवानी, डोमेश पंजवानी,साहिल नागवानी,यश नागवानी,मनीष सचदेव आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *