November 23, 2024

शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित इम्प्लांट ट्री-इंटीग्रेशन कार्यशाला में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

0

रायपुर : आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रारंभ हुई इम्प्लांट ट्री-इंटीग्रेशन कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्होंने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया फिर समस्त चिकित्सकों व प्रबंधन के वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थीगणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज जो विद्यार्थि यहाँ अध्यनरत हैं यह भविष्य में चिकित्सा से जुड़ी सेवाओं को नए आयाम प्रदान करेंगे, इस कार्यशाला के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं नव कौशल प्राप्त कर निपुण होंगे जिससे आमजनों को उत्तम से उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को इस कार्यशाला के माध्यम से जितने अधिक सँभव हो पाए वे कौशल प्राप्त करने हैं, जिससे भविष्य में आपके पास आने वाले प्रत्येक मरीज को उत्कृष्ट सेवा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ बुद्धिमत्ता वाले विद्यार्थी होते हैं, उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए सभा को संबोधित किया। इसके उपरांत प्रांगण के स्वच्छताकर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों से भेंट करते हुए महाविद्यालय का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *