डीओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण,अनुपस्थित कर्मचारियों को जारी किया स्पष्टीकरण
सूरजपुर : सुरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक सूरजपुर तथा सहायक परियोजना अधिकरी सूरजपुर के द्वारा आज शा.उ.मा.वि. गिरवरगंज एवं शा.उ.मा.वि. डेडरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उ.मा.वि. गिरवरगंज के प्राचार्य अलेक्जेण्डर टोप्पों, शोभाराम मुखर्जी व्याख्याता, अपर्णा केरकेट्टा व्याख्याता एवं अनंत कुमार ठाकुर भृत्य तथा उ.मा.वि. डेडरी के सरिता गोस्वामी व्याख्याता एलबी, संगीता चौकसे व्याख्याता, अनिल सिंह व्याख्याता, जैसमीन खाखा सहायक ग्रेड-03 एवं रमन सिंह भृत्य अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी किया गया हैं। इसके साथ ही होलीनूर पब्लिक स्कूल सूरजपुर के निरीक्षण में पाया गया कि प्रबंधक द्वारा शासनादेश के विरूद्ध विद्यालय का संचालन किया जा रहा हैं तथा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा हैं। संबंधित प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं
गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय आज औचक निरीक्षण करने निकले थे स्कूल से नदारद शिक्षकों को स्पष्टीकरण जा कर दिया गया है उन्होंने बताया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही होगी तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।