जनपद अध्यक्ष जगतलाल ने युवा एकता डाँड़करवा क्रिकेट कप प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
सूरजपुर : विकासखंड प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डाँड़करवा में युवा एकता क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयाम ने किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े। इससे पूर्व आयोजना समिति के लोगों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष रामाशंकर टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा एकता क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 25000 रुपये नगद व ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 12500 रुपये एवं ट्रॉफी वहीं तृतीय विजेता टीम को 5000 रुपये पुरस्कार के रुप में दिया जाएगा ।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी, डॉक्टर अमित पटेल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री अंकुर पटेल, युवा एकता क्रिकेट प्रतियोगिता समिति के उपाध्यक्ष चंद्रशेख पटेल, कोषाध्यक्ष जवाहरलाल, भाजयुमो मंत्री अमलेश्वर सिंह,व्यवस्थापक सत्यम पटेल, विजेंद्र सिंह, नरेश सिंह,सुनील गुप्ता, कौशल, वीरेंद्र पटेल, नरेंद्र पटेल, शिवम पटेल ,राजन गुप्ता ,नित्यम पटेल समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।