November 23, 2024

शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षामंत्री को सौपा ज्ञापन

0

सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर प्रांत व्यापी समस्याओं को लेकर सभी 90 विधायकों को संगठन की ओर से ज्ञापन देने के कार्यक्रम के क्रम में टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हरेन्द्र सिंह,प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह तथा प्रांतीय सह सचिव हरिकेश उपाध्याय की विशेष उपस्थिति मे जिलाध्यक्ष सूरजपुर भूपेश सिंह एवं जिलाध्यक्ष सरगुजा मनोज वर्मा के साथ प्रतापपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह को अम्बिकापुर सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पूर्ण संविलयन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया ततपश्चात ज्ञापन सह मांगपत्र सौंपते हुए बहु प्रतीक्षित लम्बित माँगों को आगामी विधानसभा के बजट सत्र में रखने की अपील की जिस पर उन्होंने कहा कि सभी के संविलियन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है शेष मांगो पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा

।पदाधिकारियों द्वारा अपनी मांगो को अनुशंसा कर मुख्यमंत्री को भेजने का आग्रह किया गया ।
टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह, सूरजपुर जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने ज्ञापन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया है कि जनघोषणा पत्र में क्रम्मोनती तथा पुरानी पेंशन को प्रमुखता से शामिल किया गया है साथ ही यह भी कहा कि एल बी शिक्षकों को 23 वर्ष की सेवा अवधि के बाद भी एक भी क्रम्मोनती नही मिली, इसी तरह सहायक शिक्षकों के पद्दोन्ति हेतु 28 हजार पद रिक्त हैं, वर्तमान में शासन द्वारा पदोन्नति दिये जाने पहल की गई है परन्तु एल. बी.संवर्ग को शामिल कर वरिष्टता नही बनाया जा रहा है जब कि 35 प्रतिशत पदों पर एल बी संवर्ग की पदोन्नति किया जाना था । एलबी संवर्ग को नियुक्ति तिथि को वरिष्ठता को मानकर पद्दोन्नति दी जाये,

वेतन विसंगति का मुद्दा बहुप्रतीक्षित है प्राथमिक शिक्षा को विशेष सेवा मानते हुए व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षक के वेतन में सुधार किया जाए, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित पुरानी पेंशन बहाली को लागू करते हुए, बाजार आधारित नवीन पेंशन व्यवस्था को अतिशीघ्र समाप्त किया जाए, साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करते हुए 90 दिनों के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति किये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जाए।

इस संदर्भ में ज्ञातव्य है कि नगरीय निकाय तथा पंचायत विभाग के नियमों को शिथिल कर चतुर्थ श्रेणी के पदों में भी भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाए वहीं एल बी संवर्ग के 10 प्रतिशत कोटे हो शिथिल कर सहायक शिक्षक,विज्ञान सहायक शिक्षक तथा लिपिक के पदों पर भी नियुक्ति की जाए तथा जनवरी 2019 से लम्बित महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी करने तथा 02 वर्ष से संविलियन किये जाने के फलस्वरूप 02 वर्ष से अतिरिक्त सेवा का वेटेज देते हुए वेतनमान निर्धारित किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वाले शिक्षकों में जिला संयोजक सूरजपुर मुकेश मुदलियार ,सहसंयोजक रामचन्द्र सोनी,सुरविन्द गुर्जर,गौरीशंकर पांडेय,चन्द्रविजय सिंह,मिथलेश पाठक,रोशन गुर्जर,अनुज राजवाड़े,अमित सिंह, रामलखन सिंह, अरविंद सिंह,टेकराम, दीपक झा,रहमान खा,मोतीलाल राजवाड़े,नागेन्द्र सिंह,पीताम्बर मराबी,विनोद केराम,चन्द्रदेव चक्रधारी,अमित सोनी,संजय गुप्ता,सत्यपाल सिंह,अरविंद तिवारी,अनिता एक्का,मधु प्रेमा कुजूर,खेलसाय सिंह,रामकरण,मनोज सिंह, रामकरण राजवाड़े,तामेश्वर प्रजापति,रामकरण कश्यप,राजकुमार गर्ग,अनिल कुमार कुशवाहा,विजय पैकरा,शेष कुमार,अमरेश्वर सूर्यवंशी,सोमपाल पैकरा,कवल साय, रझिन सिंह,देवालू राम टेकाम,वीरेंद्र कुमार सिंह,मनीजर राम ध्रुवे, शिवशंकर सोनी,अजय चतुर्वेदी,रामेश्वर राजवाड़े,कृष्णकुमार मल्लिक,सुजीत सिन्हा,शेष कुमार ठाकुर,जानकी प्रसाद यादव,गवाटिया सिंह, कालीनाथ सिंह,पावन बरला, चन्द्र शेखर सिंह,धर्मेंद्र सोनी,ओम प्रकाश पांडेय,लालसाय आण्डिल्य,अरुणा एक्का,धर्मेंद्र जायसवाल,गणेश गुप्ता,संजय चतुर्वेदी,नरेंद्र जायसवाल,शैलेन्द्र वर्मा,कर्ण सिंह जोगी,वीरेंद्र पंकज,अरविंद लकड़ा,रविन्द्र ,शिवधारी सिंह,नैन साय पैकरा,ठाकुर दयाल,राजकुमार पैकरा प्रमुख रुप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *