November 23, 2024

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : ग्राम माना बस्ती, गोबरा नवापारा एवं लालपुर रायपुर में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम

0

रायपुर : सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जन जागरूकता लाने लगातार दिनांक 18 जनवरी 2021 से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2031 का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत जिले के नगर ग्राम कस्बा में जाकर नुक्कड़ नाटक यातायात प्रदर्शनी एवं यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर पंपलेट वितरण कर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 12 फरवरी 2021 को जिले के ग्राम माना भक्ति गोबरा नयापारा बस स्टैंड चौक एवं लालपुर में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माना बस्ती में चला गया यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम राजधानी रायपुर से लगे माना बस्ती में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर निरीक्षक यातायात थाना पचपेड़ी नाका श्री धीरज मटका श्रीमती उषा सोनी सरपंच माना बस्ती श्री दीपक देवांगन उपसरपंच मानव बस्ती श्री रमेश सोनी सरपंच प्रतिनिधि श्री प्रमोद पटेल एवं हजारों की संख्या में माना बस्ती के रहवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में मोर पी रोहिल लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में समा बांधा इस दौरान यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की गई। कार्यक्रम में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों से संबोधित करते हुए बताया ही माना बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर स्थित है जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों का अन्य राज्यों के वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है इस दौरान विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है ज्यादातर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का ज्ञान नहीं होने के कारण वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से होती है सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने यातायात पुलिस रायपुर द्वारा यह जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है अतः आप सब से अपील है कि हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।

माना बस्ती के पश्चात गोबरा नयापारा बस स्टैंड चौक पर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री धनराज मध्यानी अध्यक्ष नगर पालिका गोबरा नवापारा, श्री चतुर जगत उपाध्यक्ष नगर पालिका गोबरा नयापारा, सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा श्री संजय शर्मा, श्री एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, श्री सतीश कुमार ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, श्री राकेश ठाकुर निरीक्षक यातायात शारदा चौक रायपुर, थाना प्रभारी गोबरा नयापारा, पार्षद गण नगर पालिका गोबरा नयापारा एवं हजारों की संख्या में नगरवासी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ में मोर पुरोहित लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की गई इस दौरान यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई द्वारा उपस्थित नगर वासियों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं पालन करने हेतु अपील की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ श्री संजय शर्मा द्वारा उपस्थित नगर वासियों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हुए विगत वर्ष घटित सड़क दुर्घटना का अवलोकन कर बताया कि अकेले जिला रायपुर में वर्ष 2020 में 17 सौ से अधिक सड़क दुर्घटना घटित हुई है जिसमें 480 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है वही 12 साल से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सड़क दुर्घटना के कारणों का अवलोकन करने पर पाया गया की मृत्यु के प्रकरणों में सबसे ज्यादा 75% सहभागिता दो पहिया वाहन चालकों की है उसमें भी 80% दो पहिया वाहन चालकों की मृत्यु केवल हेलमेट नहीं लगाने से हुई है जो कि गंभीर चिंतन का विषय है पुलिस विभाग पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु काम कर रहे हैं दुर्घटनाओं को रोकना अकेले पुलिस विभाग के बस की बात नहीं है जब तक वाहन चालक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे नियमों का पालन करते हुए वाहन नहीं चलाएंगे तब तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकना कठिन है यातायात पुलिस द्वारा इन्हीं दुर्घटनाओं को रोकने दिनांक 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नगर गांव शहर कस्बा सभी जगह जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं एवं नियमों का पालन कर वाहन चलाने की अपील की जा रही है मेरी आप सब से अपील है अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करें नाबालिक बच्चों को वाहन न दें नशे की हालत में वाहन कदापि ना चलाएं।

इसके अतिरिक्त राजधानी के लालपुर में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर से सतीश कुमार ठाकुर थाना प्रभारी यातायात पचपेड़ी नाका श्री धीरज मरकाम, लालपुर के जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में लालपुर वासी उपस्थित हुए खबर मिलने तक कार्यक्रम संचालित हो रहा है जिसमें मूर्ति रोहिल लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *