मुख्यमंत्री बघेल ने अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन वक्फ द्वारा बनाए जाने वाले मैरिज हॉल का किया शिलान्यास
रायपुर, 12 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित कार्यक्रम में राज्य वक्फ बोर्ड के माध्यम से अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन वक्फ अंबिकापुर द्वारा वक्फ संपत्तियों के सदुपयोग के लिए बनाए जाने वाले मैरिज हॉल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत भी उपस्थित थे।
राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साजिद मेनन ने बताया कि सेन्ट्रल वक्फ काउंसिल भारत सरकार द्वारा वक्फ संपत्तियों के विकास और उनकी आय में वृद्धि के लिए ऐसी वक्फ संपत्तियों के निर्माण को प्रोत्साहन दिया जाता है जो खाली हैं। राज्य वक्फ बोर्ड के प्रयासों से इस योजना के अंतर्गत अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन वक्फ अंबिकापुर द्वारा वक्फ भूमि पर मैरिज हॉल का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन वक्फ अंबिकापुर के सदर श्री युनूस खान, सचिव श्री इरफान सिद्दिकी सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।