नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वीकार किया कि मोदी सरकार के लिए कोरोना महामारी लाभ के अवसर की तरह
रायपुर /11 फरवरी 2021 /नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान से स्पष्ट हो गया की मोदी सरकार वैक्सीन खरीदी में भारी गड़बड़ी कर रही कमीशनखोरी भ्रष्टाचार कर रही है। आमजनता को कोरोना से बचाने की जा रही वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी मोदी भाजपा के लिए आपदा में लाभ के अवसर की तरह काली कमाई का जरिया है।कोरोना संकट के दौरान बनाई गई पीएम केयर फंड भी संदेह के दायरे में है।जिसकी सरकारी आडिट,और कैग जांच नही हो सकती,आरटीआई के दायरे से बाहर रखा गया पारदर्शिता से बचा जा रहा है।पीएमकेयर फंड में कितनी राशि जमा हुई कितनी खर्च की गई इसकी जानकारी सार्वजनिक नही की गई।कोरोना संकट के दौरान पीएमकेयर फंड जिसके जरिये प्रवासी मजदूरो के घर वापसी,किसानो गरीब, छात्रों ,कामकाजी महिलाओं,के खाने पीने रहने आने जाने के अलावा उनके दवाई एवं सुविधाओ के लिए खर्च किया जाना था वो हुआ नही।लाखो की संख्या में श्रमिक हजारों किलोमीटर नंगे पावो छोटे छोटे मासूम बच्चों को कंधों में बैठाकर, सुटकेश में बैठाकर गृहग्राम पैदल भटके हुए लौटने मजबूर थे उस दौरान पटरियों एवं सड़को में चलते हुए सैकड़ो लोगो की मौत दुर्घटना और भूख प्यास के कारण हो गई लेकिन उन्हें मोदी सरकार ने उचित मदद नही की।पीएमकेयर फंड से खरीदी गई वेंटिलेटर की क्वालिटी क्वांटिटी और कीमत को लेकर भी ढेरों सवाल उठे थे जिस क्वालिटी के वेंटिलेटर को खरीदा गया था जिस दाम में उस से बेहतर क्वालिटी के वेंटिलेटर कम कीमत पर बाजार में मौजूद थे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने देश और प्रदेश की जनता के सामने वैक्सीनेशन की खरीदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर मोदी सरकार के काले कारनामे को पर्दाफाश करने का काम किया है।भाजपा को देश और प्रदेश की जनता की चिंता नहीं है उन्हें चंद पूंजीपतियों के साथ सांठगांठ कर काली कमाई और कमीशन खोरी से काला धन जुटाने की चिंता है और इसके लिए वह किसी हद तक जा सकते हैं आपदा को भी अवसर में बदलना भाजपा की सरकार की प्राथमिकता है