एन पी एल vll टूर्नामेंट में दूसरे दिन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी
टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस का प्रथम मैच वार्ड नं 11 और वार्ड नं 14 के बीच हुआ जिसमें वार्ड नम्बर 14 ने जीत हासिल की।
सीनियर टीम का दूसरा मैच वार्ड नम्बर 2 और 7 के बीच हुआ। जिसमें वार्ड नम्बर 7 ने जीत हासिल की
कोतमा( अबिरल गौतम )कोतमा नगर में लहसुई कैम्प गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में स्व, राजेश सोनी की स्मृति में नगर पालिका प्रीमियर लीग vll टेनिश बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का 6 फरवरी से 7 दिवसीय टेनिश बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ हो चुका है। जहां खिलाड़ियों का शानदार निरन्तर प्रदर्शन जारी है ।
कल हुए प्रथम दिवस के टूर्नामेंट में ओपनिंग टीम सीनियर में वार्ड नम्बर 6 और वार्ड नम्बर 15 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड नम्बर 15 ने जीत हासिल की वहीं 12a और वार्ड नम्बर 4 के बीच के बीच हुआ जिसमें वार्ड नम्बर 4 ने जीत हासिल की।
द्वितीय दिवस 7 फरवरी दिन रविवार को दिन दो जूनियर टीम वार्ड नम्बर 14 और वार्ड नम्बर 11 के बीच हुआ जिसमें वार्ड नम्बर 11 की जूनियर टीम ने जीत हासिल की वही दूसरा मैच वार्ड नम्बर 7 और वार्ड नम्बर 2 के बीच हुआ जिसमें वार्ड नम्बर 7 की जूनियर टीम ने जीत हासिल की। वहीं एन पी एल vll टेनिशबाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन 7 फरवरी में सीनियर खिलाड़ियों का पहला मैच वार्ड 11 और वार्ड नम्बर 14 के बीच हुआ। जिसमे वार्ड नम्बर 14 ने 12 ओव्हर की पारी में 7 विकेट के नुकशान पर 131 रन बनाकर वार्ड नं 11 को 132 रन का लक्ष्य दिए। वार्ड नम्बर 14 की टीम के आमन्त्रित खिलाड़ी सुमित कोठारी इटारसी ने 25 बाल में 61 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किये। अंतिम ओव्हरों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन में दर्शकों में रोमांच दिखता नजर आया। अंतिम ओव्हर में जहां 11 नम्बर के खिलाड़ियों को 6 बाल में 9 रन की आवश्यकता थी। हर गेंद पर रोमांच देखने को मिला अंतिम ओव्हर की पहली बाल में जहां बल्लेबाज ने 6 मार दिए वही दूसरी बाल में कैच आउट हुए। वही अंतिम के 3 बालों में 3 रन की दरकार थी। जिसमे वार्ड नम्बर 14 की टीम ने शानदार बॉलर निशांत ने बॉलिंग किये जिसमे मामला बराबरी पर फंस गया। जिसके लिए सुपर ओव्हर खेलने का निर्णय हुआ। सुपर ओव्हर में मात्र तीन बाल में 2 अंतिम विकेट लेकर वार्ड नम्बर 14 के खिलाड़ियों ने 3 रनों में वार्ड नम्बर 11 के खिलाड़ियों को बुक कर दिए। वही सुपर ओव्हर की पारी में पहली बाल में ही वार्ड नम्बर 14 के सलामी बल्लेबाज ने पहली बाल में ही चौका लगाकर वार्ड नम्बर 14 की जीत सुनिश्चित कर दिए। वहीं सीनियर टीम के दूसरी पारी का मैच वार्ड नम्बर 2 और वार्ड नम्बर 7 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड नम्बर 7 ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिए। दूसरी पारी का मैच 8 ओव्हर का किया गया जिसमें वार्ड नम्बर 2 ने 7 विकेट के नुकशान में 70 रन बनाकर वार्ड नम्बर 7 को 71 रन का लक्ष्य दिया था। वही दूसरी पारी का सेकेंड मैच खेलते हुए वार्ड नम्बर 7 ने 4 ओव्हर में 1 विकेट के नुकशान में 71 रन बनाकर जीत सुनिश्चित कर लिए। वार्ड नम्बर 7 के खिलाड़ी बादल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
वार्ड नम्बर 14 के प्रायोजकों ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर दिए बधाई।
वार्ड नं 14 के प्रायोजक मनोज सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा पसान ने वार्ड नम्बर 14 के खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर टीम के खिलाड़ियों को बधाई दिए। वही वार्ड नम्बर 14 के प्रायोजक मो, अल्फात ने टीम के बॉलर की प्रतिभा को सराहे की किस तरह अंतिम दौर में उन्होंने अपने बेहतरीन बॉलिंग से मैच में निर्णायक की भूमिका निभाएं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा ने वार्ड नम्बर 14 की जीत को सत्य की जीत बताए। वहीं भाजपा मण्डल अध्यक्ष पसान सिद्धार्थ द्विवेदी ने आज के प्रदर्शन पर बोले कि वार्ड नम्बर 14 की टीम जिस तरह शुरुवाती दौर में दवाब महसूस कर रही थी। जिसमे आगन्तुक खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से टीम को दवाव से बाहर लाये व टीम ने जीत हासिल की।
एन पी एल vll टूर्नामेंट में ग्राउंड में गूंज रही है कमेंटेटरों की बुलंद आवाज,एम्पायर की सराहनीय भूमिका
एन पी एल vll टूर्नामेंट में एम्पायर की भूमिका में राजेश राव,समीर चक्रवर्ती, मनोज तिवारी,नरेंद्र सिंह, बालकिशन पटेल, पपिन्दर सिंह, अभिषेक द्विवेदी, अवनीश पांडेय, साथ ही अपनी बुलंद आवाज से दर्शकों तक पल पल की अपडेट देते हुए कमेंटेटर, मो हुसैन,दीपक उरमलिया,मो, आरिफ की आवाज गूंजती रही। स्कोरर,फरीद वारसी,अरुण सोनी, राबर्ट, उमेश सेन, फोटो व वीडियो ग्राफी प्रो इमेज तुला व साउंड सर्विस ताज साउंड अपनी प्रतिभा से कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा रहे।
द्वितीय दिवस की टूर्नामेंट में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा,उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामअवध सिंह, जिला उपाध्यक्ष,उमेश मिश्रा, शिवकुमार मिश्रा,उमेश व्योहार,मनोज सिंह,विजय पांडेय,
बद्री प्रसाद ताम्रकार, राजेश सोनी अधिवक्ता, जसवीर सिंह,विस्वास सोनी,सिद्धार्थ द्विवेदी, रत्नेश उपाद्याय, सुनील वर्मा,अभिषेक सराफ,गागी नारवानी, के साथ नगर की मात्र शक्तियों लायन्स क्लब से किरण गोयनका,रीता गुप्ता,आरती गुप्ता,वैशाली ताम्रकार,शिल्पा द्विवेदी, सावित्री सराफ,रूपा गुप्ता, सुश्री कनिष्का ताम्रकार
व परिषद के पूरे पार्षद सैकड़ों दर्शकों के साथ मीडिया उपस्थित रही।