November 22, 2024

जिले के बालक-बालिकाओं के लिए खेल अकादमी में प्रवेश पाने का सुनहरा मौका

0

हॉकी, एथलेटिक्स, एवं तीरंदाजी में रुचि रखने वाले बच्चे चयन प्रक्रिया में शामिल होने 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

कोरिया! खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर में छात्रावासी खेल अकादमी प्रारम्भ किया जा रहा है। यह सेंटर एक आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमे हॉकी, एथलेटिक्स, एवं तीरंदाजी के बालक बालिकाओं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारम्भ की जा रही है। खेल अकादमी में प्रवेश हेतु 09 से 17 वर्ष आयु तक के बालक व बालिकाएँ, जो हॉकी, एथलेटिक्स, एवं तीरंदाजी में रुचि रखते हैं तथा बिलासपुर व रायपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे चयन प्रक्रिया में शामिल होने हेतु 15.2.2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

जिला खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरिया जिला हेतु माह फरवरी में जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जाएगा, जहां 16.2.2021 को एथलेटिक्स एवं 17.2 2021 को हॉकी एवं तीरंदाजी का सेलेक्शन ट्रायल रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से कराया जाएगा। जिले से राज्य स्तरीय सलेक्शन में सम्मिलित कराने हेतु हॉकी के 10 बालक-10 बालिका, एथलेटिक्स के 12 बालक-12 बालिका, एवं तीरंदाजी के 6 बालक व 6 बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय सलेक्शन में शामिल होने हेतु किया जाएगा। खेल अकादमी में जिन बालक-बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा, उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं खेल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी। खेल अकादमी में प्रवेश हेतु 09 से 17 वर्ष तक के जो भी बालक/बालिकाएँ हॉकी, तीरंदाजी, व एथलेटिक्स में रुचि रखते हैं, वे बैकुंठपुर विकासखंड में श्री बृजेंद्र मानिकपुरी 7489780188, मनेंद्रगढ़ में श्री गोपाल सिंह 7067364101, भरतपुर में श्री अनिल राजवाड़े 9165246695, खड़गंवा में श्री संजीव डे 7999789818 तथा सोनहत में श्री भूपेंद्र पाल 9424261963 से मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सीधे जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय बैकुंठपुर में भी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी के मोबाइल नंबर 9926156850 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *