November 23, 2024

बलौदाबाजार जिले का थाना पलारी विवेचना के लिए सबसे अव्वल

0

थाना प्रभारी सी आर चंद्रा की की टीम ।थाने की कार्रवाई को परखने के लिए आपको खुद थाने तक पहुचना होगा

रूपेश वर्मा/बलौदाबाजार

बलौदाबाजार-पुलिस की मुस्तैद टीम साल भर जी जान से काम करती है और साल के आखिरी में उनके लिए उत्सवों का दिन भी होता है ऐसा दृश्य देखने को मिला वो था थाना पलारी और थाना प्रभारी सी आर चंद्रा की की टीम ।थाने की कार्रवाई को परखने के लिए आपको खुद थाने तक पहुचना होगा ।चूंकि यह कोरोना महामारी का साल रहा है इसका बाद भी लाखो की संख्या में खरतोरा नाके पर तीन पालियो में कोरोना जांच महिनो तक चलता रहा है

प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2020 में पलारी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
वर्ष 2020 में थाना पलारी में कुल 484 प्रकरण दर्ज हुये एवं वर्ष 2019 के 57 प्रकरण पेडिग थे कुल 541 प्रकरण में से 504 प्रकरण का निकाल किया गया हैा जिसमें 4 हत्या, 17 अपहरण, 03 बलात्कार, 01 गैंग रेप, 01 डकैती, 78 एक्सीडेंट, 122 मारपीट, 03 धोखाधडी, 120 आबकारी एक्ट, 10 अन्य प्रकरण निकाल किया गया हैा इसके अलावा थाना क्षेत्र में लोग परिशांति कायम रखने के लिये धारा 107,116 (3) जा0फौ0 की कार्यवाही करते हुये 400 प्रकरण 520 व्यक्ति कायम किया गया । इसके अलावा एक्सीडेंट, दुर्घटना को रोकने व सडक सुरक्षा नियमों का पालन कराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 530 किया गया है।
ज्ञात हो की थाना पलारी में गुम इंसान ढुंढ निकालने में पलारी पुलिस स्टाफ द्वारा काफी लगन व मेहनत से कुल 70 बालिग गुम इंसान की दस्तयाब किया गया तथा वर्ष 2020 में वरिष्ठाधिकारियों द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया जिसमें कुल 17 नाबालिग बच्चों को ढुंढकर उनके परिजनों सौंपा गया। उसी प्रकार गैंगरेप के प्रकरण में 11 आरोपीयों को 10 घंटे के भीतर पकड कर समर के पहले चालान पेश किया गया है तथा संडी में 05 आरोपीयों द्वारा डकैती के घटना को अंजाम दिया जिसे पलारी पुलिस द्वारा 05 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर समयावधि के पहले ही चालान पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *