महापौर ढेबर ने निगम मुख्यालय तक साइकिल चलाकर स्वच्छ पर्यावरण का सकारात्मक संदेश दिया
रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज नगर निगम के तुहंर सरकार, तुहंर द्वार आयोजन के लगातार दसवें दिन महापौर निवास कार्यालय से नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गॉधी सदन तक साइकिल चलाकर एक बार फिर सभी राजधानीवासियों को स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण का सकारात्मक संदेश दिया। महापौर श्री ढेबर ने स्वयं साइकिल चलाकर नागरिकों से राजधानी रायपुर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी प्रदूषण मुक्त राजधानी बनाने अधिक से अधिक संख्या में साइकिल चलाने अथवा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का आव्हान नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से किया।
महापौर श्री ढेबर महापौर निवास कार्यालय से साइकिल से नगर निगम मुख्यालय महात्मा गॉधी सदन पहुंचे एवं मुख्यालय भवन के सामने सार्वजनिक परिवहन विशेष बस में, एमआईसी सदस्य सर्वश्री सुन्दर जोगी, सहदेव व्यवहार, सुरेश चन्नावार, रितेष त्रिपाठी, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती द्रोपती हेमंत पटेल, पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्रीमती नीलम जगत, नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठकर पाटीदार भवन परिसर के प्रांगण में लगने वाले आज पहली पाली के शिविर में पहुंचे एवं लोगों की जनसमस्याएं स्वतः सुनकर उसका त्वरित निदान किया। वहां से बस में बैठकर दिन की दूसरी पाली में गुलमोहर पार्क गेट के सामने रामनगर में लगाये गये तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर में पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनीं एवं उसका त्वरित निदान करवाया।