भोपाल गैस त्रासदी की 33वीं बरसी : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
JOGI EXPRESs
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 3 दिसम्बर को भोपाल गैस कांड की 33वीं बरसी को याद किया है। उन्होंने इस औद्योगिक हादसे में आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए हजारों नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। डॉ. रमन सिंह ने आज यहां जारी संदेश में कहा- यह आधुनिक दुनिया के इतिहास की एक अत्यंत पीड़ा दायक औद्योगिक दुर्घटना थी। इससे सबक लेकर उद्योगों में मानव जीवन की सुरक्षा हम सबके लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ज्ञातव्य है कि भोपाल स्थित कीटनाशक उद्योग यूनियन कार्बाइड में 3 दिसम्बर 1984 को जहरीली गैस के रिसाव से शहर के हजारों लोगों की मृत्यु हो गई थी।