पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई पेसा कानून के नियम बनाने की राष्ट्रीय कार्यशाला
ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला में पहुँचे राष्ट्रीय अतिथिगण
रायपुर : प्रदेश के बहुचर्चित पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम 1996 (पेसा कानून) कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र के समय से प्रासंगिक रहा है। इस कानून को लेकर पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने अनुसूचित क्षेत्रों में जाकर ग्राम सभा व अनुसूचित वर्ग के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके सुझाव प्राप्त किये थे। आज इसी क्रम में ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा में आयोजित नियम निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण, ग्राम सभा व अनुसूचित समाज के प्रतिनिधि समेत अन्य राष्ट्रीय स्तर के सम्मानितजन उपस्थित रहे।
पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु बनाये जाने वाले नियमों के मूल सिद्धांत पर हुआ विचार-विमर्श
माननीय पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव की अध्यक्षता में प्रारूप पेसा नियम का प्रस्तुतिकरण किया गया, इसके उपरांत अतिथियों द्वारा इन नियमों के मूल सिद्धांतों पर चर्चा हुई। जिसमें गाँव की सीमाओं के आधार पर ग्राम की संरचना व नये ग्राम का गठन, ग्राम सभा की संरचना व उनकी संख्या, नये ग्राम सभा का गठन धारा 4 (ख) तथा 4 (घ) की भावना के अनुसार, ग्राम पंचायत ग्राम सभा की कार्यकारी समिति, ग्राम सभा का अध्यक्ष एवं सचिव, ग्राम सभा का कार्यालय, ग्राम सभा के निर्णय लेने का तरीका, ग्राम सभा की बैठकें, महिला सभा की बैठक, ग्राम सभा की बैठकों की कार्यवाही समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
इसके उपरांत चर्चा हेतु प्रस्तुत एजेंडे पर जोर देते हुए ग्राम सभा के सदस्यों के कार्यभार व कोरम पर सुझाव लिए गये। इसके साथ ही ग्राम सभा की समितियों की संरचना एवं कार्य, समानांतर निकाय, ग्राम सभा के निर्णय पर आपत्ति, एक से अधिक ग्राम सभा की संयुक्त बैठकें, ग्राम सभा के प्रति संबंधितों का कर्तव्य पालन, ग्राम सभा कोष, भूमि प्रबंधन-भूमि अधिग्रहण, जल-संसाधन, गौण खनिजों की योजना के लिए ग्राम की शक्ति आदि विषयों पर सुझाव लेकर नीति निर्धारित की गई। माननीय पंचायत मंत्री ने इस बैठक के उपरांत अन्य राज्यों से आये प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की एवं पूर्व आईएएस के राजू जी को मोमेंटो प्रदान किया।
इस अवसर पर आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के मंत्री माननीय श्री प्रेमसाय सिंह, पूर्व आईएएस श्री के राजू , मुख्यमंत्री सलाहकार श्री राजेश तिवारी, सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता माननीय सुमोना खन्ना, प्रदेश उपाध्यक्ष (सर्व आदिवासी समाज, युवा प्रभार) श्री अश्विनी कांगे, प्रदेश अध्यक्ष (सर्व आदिवासी समाज, युवा प्रभार) श्री विनोद नागवंशी, महाराष्ट्र से आये प्रतिनिधि श्री देवजीत तोफा, मानवशास्त्री माननीय नादिनी सुंदर, संरक्षक (सर्व आदिवासी समाज) व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरविंद नेताम, कँवर समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिवंश मिरी, पूर्व आईएएस व गौड़ महासभा अध्यक्ष श्री एन एस मंडावी, पूर्व आईएएस श्री ए आर कोर्राम समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।