आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला युवक धराया
कोरिया /खडगवां! थाना अंतर्गत राजाराम पिता होल साय जाति बैगा के द्वारा दिनॉक 07.01.2021 को थाना खडगवां मे आकर मर्ग इन्टीमेशन चाक कराया कि उसकी पत्नि मृतिका दिनॉक 07.01.2021 को फासी लगाकर आत्म हत्या कर ली के रिपोर्ट पर मर्ग कमॉक 02/2021 धारा 174 जा0फौं कायम कर शव का पंचनामा करने के लिए भेज दिया गया था मर्ग जॉच दौरान पाया गया है कि मृतिका कैलाशपति दुर्गा समुह बोडेमुडा का मुखीया थी एवं उसके मायके गांव कोडगार थाना पसान का देवेन्द्र ठाकुर के द्वारा उसे बोला गया था कि मुझे पैसा की जरूरत है आप अपने समुह के लोगो से बैक से लोन ले लो और उसका पैसा को मै पटा दूंगा कहकर समुह के अन्य 04 सदस्यो के नाम पर स्पंदन बैंक हल्दी बाडी चिरमिरी से कुल 1,50,000/- रूपेय लोन निकाले और उस पैसा को देवेन्द्र ठाकुर अपने पास रख लिया और लोन का 1-2 किस्त पटाया उसके बाद पटाना बंद कर दिया तब बैंक मनेजर ने माँ दुर्गा समुह के सदस्यों को पैसा पटाने के लिए बोला गया तब मृतिका काफी परेशान होकर बार बार देवेन्द्र ठाकुर को बैंक लोन का पैसा को पटाने के लिए बोलती थी लेकिन देवेन्द्र ठाकुर नहीं पटाया तब वह मानसीक रूप से प्रताड़ित होकर फासी लगाकर आत्म हत्या की है मर्ग जॉच पर आरोपी देवेन्द्र ठाकुर निवासी कोडगार थाना पसान के विरूद्ध धारा 306 ता.हि. का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना खडगवां का अपराध कमॉक 27 /2021 धारा 306 भा०द0वि0 आरोपी देवेन्द्र ठाकुर निवासी कोडगार थाना पसान के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था कि कोरिया जिले के पुलिस पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह, के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधीक्षक मधुलिका सिंह, एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह के द्वारा टीम गठीत कर आरोपी को तत्काल 05 घण्टा मे गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है जिसमे स.उ.नि. रामबाबू दोहरे,आरक्षक 50 चालक आर. 125 जसप्रीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।