November 23, 2024

विश्व कैंसर दिवस पर निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का होगा आयोजन

0

बेमेतरा, 3 फरवरी 2021।विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी को जिला चिकित्सालय के कैंसर ओपीडी वार्ड में परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा । इस साल विश्व कैंसर दिवस की थीम है “मैं हूं और मैं रहूंगा” (“I am and I will”) रखी गयी है ये थीम साल 2019 से 2021 तक यानि तीन साल के लिए रखी गयी है जो इस साल भी कायम है ।
कैंसर स्क्रीनिंग (जांच)और परामर्श शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशानिर्देशों के क्रम में किया जा रहा है। ज़िला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत कैंसर रोग का परीक्षण एवं परामर्श, और बचाव की जानकारी के लिए निशुल्क शिविर लगाया जाएगा । जिसमें परामर्श के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा।
दीर्घायु वार्ड प्रभारी डॉ. कुंदन लाल स्वर्णकार ने बताया,
शिविर को सफल बनाने के लिए अस्पताल के सर्जरी विभाग, ईएनटी विभाग, दंत रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग से कैंसर के संभावित मरीजों को जिला चिकित्सालय के अन्य वार्ड से जांच के लिए भेजने का अनुरोध भी किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. शर्मा ने बताया, “मुख्य रूप से बच्चेदानी का कैंसर, स्तन कैंसर और  पुरुषों में तंबाकू युक्त पदार्थ के सेवन के कारण मुख कैंसर होता है। प्रदेश में गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कई  कार्यक्रम चलाये जा रहे है जो कैंसर के लक्षण उपचार और बचाव के लिए प्रयासरत है। विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर स्क्रीनिंग और परामर्श दिया जाएगा ।
मुख कैंसर के लक्षण
मुंह में सफेद /लाल/ चकत्ता / घाव होना ।
किसी जगह त्वचा का कड़ा हो जाना ।
ऐसे घाव जो 1 माह से अधिक अवधि तक ना भरे ।
मसालेदार भोजन का मुंह के अंदर सहन ना होना ।
मुंह खोलने में कठिनाई ।
जीभ को बाहर निकालने में कठिनाई ।
आवाज में परिवर्तन (नाक से बोलना) ।
अत्याधिक लार का स्राव ।
चबाने /निगलने/ बोलने में कठिनाई
गर्भाशय कैंसर के सामान्य लक्षण
रजोनिवृत्ति के पश्चात रक्त स्राव ।
यौन संबंध के पश्चात रक्त स्राव ।
अनियमित माहवारी रक्तस्राव ।
योनि से रक्त मिश्रित सफेद पानी का रिसाव।
पीठ दर्द, पेट के निचले भाग में दर्द।
स्तन कैंसर के सामान्य लक्षण
स्तन के आकार में बदलाव।
स्तनाग्र का अंदर घेंसना, स्थिति या आकार में बदलाव ।
स्तनाग्र पर या उसके इर्द-गिर्द लाल चकत्ते ।
स्तनाग्रमें किसी प्रकार का असामान्य रिसाव।
स्तनों में गांठ, स्तन में निरंतर दर्द।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *