November 22, 2024

प्रदेश में एक लाख से अधिक कोरोना वारियर ने लगवाया उम्मीद का टीका

0

हेल्थ केयर वर्कर उत्साह से टीके लगवा रहें

रायपुर 3 फरवरी 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन संबंधी आज उत्साहजनक आंकडे़ आए हैं। अब तक प्रदेश के 1 लाख एक हजार 564 हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है । अब तक के आंकडांे के अनुसार बेमेतरा में 68 प्रतिशत एवं धमतरी में 60 प्रतिशत हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक रायपुर जिले में 31प्रतिशत ,दुर्ग जिले मे 51ं,राजनांदगांव मंे 25 ,बिलासपुर में 36 प्रतिशत ,सुकमा मे 32,ें प्रतिशत, रायगढ़ मे 48 प्रतिशत ,बालोद में 59 प्रतिशत ,सरगुजा में 31 प्रतिशत ,जांजगीर चांपा में 31 प्रतिशत बलौदा बाजार मे 45 प्रतिशत ,जशपुर में 29 प्रतिशत ,बीजापुर में 31 प्रतिशत ,कोरबा मे ं31 , पप्रतिशत ,कबीरधाम में 47 प्रतिशत ,महासमुंद में 51 प्रतिशत, बेमेतरा मे 68 प्रतिशत, धमतरी में 60 प्रतिशत ,कोरिया में 29 प्रतिशत ,कोंडागांव में 40, प्रतिशत, कांकेर में 31,गोरेला पेंडा मरवाही में 39 ,मुंगेली में 40 ,नारायणपुर में 19 , गरियाबंद में 41 ,बस्तर मे 32, प्रतिशत, दंतेवाडा 21 प्रतिशत ,सूरजपुर में 29 प्रतिशत,बलरामपुर में 27 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
आज 358 सेशन साइट पर 21हजार 888हेल्थ केयर वर्कर को कोविड19 वैक्सीन दी गई है। सभी जगह हेल्थ केयर वर्कर उत्साह से अपनी बारी का इंतजार कर टीके लगवा रहे थे।। पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाएगा। टीका लगने के आधे घ्ंाटे तक सभी को निगरानी कक्ष में रखा गया ।
उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *