समर्पण निधि अभियान चल रहा नगर और गाँव गाँव में
अनूपपुर(अबिरलगौतम)।अवधपुरी में भव्य मंदिर निर्माण श्री राम जन्मभूमि को लेकर चल रहे राष्ट्र व्यापी अभियान में जँहा बड़े बड़े दानदाताओं के द्वारा अपने शक्ति और सामर्थ के अनुरूप श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी सहयोग व समर्पण भाव से अपने धार्मिक आस्था के केंद्र बिंदु भगवान राम मंदिर निर्माण कार्य में अपना अपना सहयोग दे रहे हैं वहीँ नगर व गाँव में समर्पण अभियान की लोगों के द्वारा आगे आकर हर वर्ग का समर्थन सहज रूप से देखा जा सकता है।
बरगवां अमलाई में।
रामसेवको के द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान की शुरुआत कर दी गई है।जहाँ पर अमलाई क्षेत्र के हर घर घर में यह अभियान चलाया जा रहा है वहीं इस पुनीत व पावन अवसर पर गाँव के लोगों ने भी इस पुण्यलाभ में पीछे नहीं है।और रामसेवको का भव्य स्वागत करते हुए अपनी स्वेच्छा व सामर्थ के अनुरूप दान करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
संजयनगर देवहरा में
भी जोर शोर से चल रहा रामसेवको के द्वारा जन जन को इस पुण्य कार्य में अपना अपना योगदान देने का उत्साह और उमंग।हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का दिव्य व भव्य मंदिर निर्माण कार्य में समाज का हर वर्ग अपनी सहभागिता निभाने में जुटा हुआ है।
चचाई, विवेकनगर में भी नगर के हर हिस्से में रामसेवको के द्वारा घर घर जाकर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों के सामर्थ व यथास्थिति के अनुरूप उनके द्वारा दिये जा रहे स्वेच्छानुदान समर्पण निधि राशि ले रहे हैं और नगर व ग्राम वाशी बढ़ चढ़ कर भव्य मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता से अपने आपको गौरांवित महसूस कर रहे हैं।