पावर ग्रीड में हुवा यातायात विभाग का सेमिनार
भाटापारा :- हेलमेट पहने,वाहन तेज ना चलाये और यातायात के नियमो का पालन करने के उद्देश्य को लेकर जिला यातायात पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने पवार ग्रीड कारपोरेशन आफ इण्डिया के बैठक हाल में वहा के अधिकारीयो,कर्मचारीयो और उनके परिजनो को यातायात के गुर सिखाते हुए उक्त बाते कही।
पावर ग्रिड कारपोरेशन के कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते जिला यातायात थाना के निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा की वर्तमान में 32 सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। सड़क सुरक्षा दुर्घटनाओ में कमी आये इसके हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है की यातायात के नियमो का ना केवल पालन करे बल्कि अन्य वाहन चालको को ऐसे नियमो का पालन करने हेतु हमेशा प्रेरित करते रहे।श्री सिंह ने कहा की नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन चलाने ना देवे और जब भी दुपहिया वाहन में कही जाना हो तो हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करे।इस अवसर पर यातायात शाखा प्रभारी संजीव सिंह राजपूत ने कहा की सड़को को पार् करते समय हमेशा दाये और बाये ओर देखे ताकि सड़क पार् करते समय किसी प्रकार की अनहोनी ना हो ।चौक चौराहो पर लगे सिग्नल पर हमेशा ध्यान रखे और लाल सिग्नल दिखने पर अपने वाहन को निर्धारित स्थान से कभी आगे लेकर ना रोके। पावर ग्रीड के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमन्त्रित वरिस्ठ पत्रकार नंदकिशोर शर्मा ने कहा की जान है तो जहांन है और इस जान के पीछे और कई जान है इस कारण सड़को पर हमेशा बाये चलते रहे ताकि किसी घटना या अनहोनी का शिकार ना हो सके। श्री शर्मा ने कहा की सड़क दुर्घटना के ज्यादातर मामले मदिरापान के सेवन कर वाहन चलाते हुए होते है, इसकारण किसी भी प्रकार की नशा खोरी,शराब पी कर वाहन चलाने से बचें क्योंकि आप की राह आपके परिजन करते रहते है। इस दौरान यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार का वितरण भी किया गया