जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का धूमधाम से निकला जुलूस ।
जोगी एक्सप्रेस
गौरेला सोहैल आलम पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शान से निकाला गया। शनिवार को के मदरसा दारूलउलूम गुलसने रज़ा गोरखपुर से सुबह 8 बजे जुलूस निकल कर मदीना मस्जिद पहुचा जहा से सुबह 9:30 बजे दोनों जगह के लोग मिलकर जुलूस को अग्रसेन चौक होते हुए पुराना गौरेला से वापस अमरकंटक रोड होते हुए गांधी चौक ,मंगली बाजार में टिकर के सभी लोगो मे जुलूस में शामिल हुए
रेस्ट हाउस रोड स्टेशन रोड , मेन रोड ,संजय चौक , एकता नगर होते हुए से निकला जुलूस पूरे कस्बे में गुजरा। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों से उलेमा ने सच्चाई की राह पर चलने का वादा कराया। प्रशासनिक व्यवस्था न होने से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाई जुलूस के लोगो ने ही ट्रैफिक व्यवस्था संभाली । इसके बाद जुलूस की शक्ल में लोग मेन रोड से की होते हुए संजय चौक व एकता नगर पहुँचे । जुलूस के रास्ते पर जमा लोगों ने भी ईद मिलादुन्नबी के जश्न को सलाम पेश किया। मदीना मस्जिद के पेश इमाम मो एजाज रिजवी , हाफिज फजल नूरी , हाफिज तालीम के साथ तमाम जायरीन इस्लामी झंडों तथा कलमा,नात पढ़ते के साथ शामिल हुए। जुलूस में सलातों सलाम हाफिज तालीम दुआ पढ़ते साथ साथ रहे। जुलूस में सभी लोग पैदल के साथ-साथ दुपहिया व चारपहिया वाहनों की भी लंबी कतार बनी रही। इस मौके पर मदीना मस्जिद के सदर अब्दुल वाहिद ,सलिम राईन, फिरोज खान , बाबा जी , , आकिब ,जवेद , मो क़य्यूम अंसारी ,कल्लू भाई , परवेज अहमद एल्डरमैन , एबादुर्रहमान के साथ आदि लोग जुलूस में उपस्थित थे । शनिवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नगर भर्मण के दौरान जगह जगह जुलूस का स्वागत फल , मिठाईया , खीर आदि से हुआ , जगह जगह के साथ स्तानीय गांधी चौक पे पेश इमाम एजाज रिजवी पैगम्बर के बारे में लोगो को बताये कि किस तरफ वो सभी लोगो को मोहब्बत का पौगम दिया और अन्य कई बातों का व्यख्यान किया गया । सभी नगर वासियो को
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी गयी । बच्चे में इसकी भारी उत्साह दिखा ।