हर पंचायत में बीपीएल के संबंध में पंजी संधारित किया जाएं- कलेक्टर
सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन लंबित प्रकरणो की कलेक्टर ने की समीक्षा।
समिति प्रशासक चन्नौड़ी को कारण बताओं नोटिस देने के दिए निर्देश।
समय-सीमा की बैठक सम्पन्न।
शहडोल।(अबिरलगौतम)कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ० सतेन्द्र सिंह ने उपस्थिति में समय-सीमा की बैठक में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता श्री शकुन्लता ठाकुर को निर्देश दिए कि चन्नौड़ी सहकारी समिति प्रशासक को कारण बताओं नोटिस जारी कर उन तथ्यों को पूछा जाएं जिनके कारण चन्नौड़ी में 4 हजार क्विंटल धान किसानो से नही खरीदा जा सका। कलेक्टर ने उपायुक्त को निर्देश किया कि यह सुनिश्चित करें कि सहकारी समितियों के प्रशायक उस सेक्टर के नोडल अधिकारी न बनाएं जाए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन 2021 के मद्देनजर मतदान केन्द्रों की मैपिंग, आदर्श मतदान केन्द्रों का निर्माण, मतदाता सूची का अपडेशन एवं प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें, जिससे निर्वाचन में किसी प्रकार की समस्या न आएं। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान ऑनलाइन की समीक्षा के पूर्व सभी विभाग प्रमुख 2 फरवरी 2021 के एजेण्डानुसार अपने विभाग से संबंधित जानकारी तैयार कर लें।
बैठक में धान उर्पाजन केन्द्र से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि धान उर्पाजन, परिहवन एवं किसानो को भुगतान पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही बारदाने आदि की उपलब्धता, गेहॅू उर्पाजन हेतु पंजीयन कितने रकबे पर गेहॅ बोया जाता है एवं गिरदावली आदि की जानकारी तैयार करें। साथ ही भण्डारण उर्पाजन केन्द्रों की आवश्यक तैयारियां भी पूर्ण कर लें। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें एवं कार्य में प्रगति लाएं। सीएम ऑनलाइन लंबित प्रकरण की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम ऑनलाइन लंबित प्रकरणो का निराकरण लेवल-1 पर कर दिया जाएं और 260 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणो का निराकरण जाॅच कर तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एफआरसी में लंबित प्रकरणों को डीएलसी में भेजना सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने गौशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि गौशाला निर्माण एवं चारागाह निर्माण की कार्यवाही एक साथ सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर, धान उर्पाजन केन्द्र में चबूतरो का निर्माण आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा मंे किया जाए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि कम से कम 15 दिवस में सचिव एवं पटवारियों को बैठक लेकर समीक्षा भी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शासकीय कार्यालयों की भूमि में यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण है तो उसे सूचीबद्ध कर लें। आज आयोजित बैठक में कलेक्टर ने खाद्य प्रदार्थ में मिलावटखोरी, अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन, ड्रग्स एवं शराब मफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी को दिए।आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री एच.सी. धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम.एस. सागर, जिला विपणन अधिकारी श्री व्ही.पी. तिवारी, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, सर्व शिक्षा समन्यक डाॅ० मदन त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मनोज लरोकर, एलडीएम श्री एस0सी0 मांझी, सहायक संचालक मत्स्य श्री संतोष चौधरी, खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहाॅ, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।