इंकम टैक्स में राहत नहीं जी.एस.टी. में सरलीकरण नहीं
रायपुर/01 फरवरी 2021। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश वर्ल्यानी ने कहा कि इंकम टैक्स में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है। बेसिक 2.50 लाख रू. की छूट को बढ़ाकर 5 लाख रू. की जानी चाहिए थी तथा टैक्स स्लेब दरों को युक्तियुक्त किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। केन्द्र सरकार किस प्रकार कार्पोरेट परस्त है। यह इसी से स्पष्ट है कि कंपनियों की टैक्स दर 25 प्रतिशत है और आम आदमी की टैक्स दर 30 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि जी.एस.टी. के जंजाल से आम व्यापारी त्रस्त है जिसमें उसे टैक्स कंपलायंस से लगातार जूझना पड़ता है। लेकिन इसमें भी कोई सरलीकरण नहीं किया गया।
रेल किराये की लूट जारी
वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश वर्ल्यानी ने कहा कि कोरोना काल की आड़ में रेल मंत्रालय ने नियमित रेलगाड़ियों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाकर, आम आदमी से दुगुना रेल किराया और फ्लेक्सी किराया वसूलने का सिलसिला लगातार जारी रखा है। आम आदमी की ‘लाइफ लाइन’ की जानी वाली रेल में यात्रियों को महिला, सीनियर सिटीजन, बीमारी, विकलांग, विद्यार्थियों की श्रेणी में किराये में जो छूट प्राप्त थी, उससे जानबूझकर वंचित रखा गया है। 5 रू. का प्लेट फार्म 50 रू. का हो गया। लेकिन आज के बजट में इसमें कोई राहत नहीं दी गई।