December 14, 2025

नहीं रुक रहा अवैध खनन: राजस्व विभाग ने साधा मौन, जानकारी देने के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही, ठेकेदार कर रहे करोड़ों का कारोबार, राजस्व विभाग को लगा रहे चूना

0
HRT

JOGI EXPRESS

गिट्टी तोड़ने वाले  मजदूरों का  किया जा रहा है शोषण

 
गौरेला,सोहैल आलम , क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौली एवं चुक्तिपानी में ठेकेदार अवैध रूप से गिट्टी की तुड़ाई कर करोड़ों कमा रहे हैं राजस्व विभाग को लाखों के राजस्व से वंचित कर रहे हैं मुख्य तौर पर धनौली ठेंगाडाँड़  चुक्तिपानी   क्षेत्र के गढ़ी दादर छुइला पानी इलाकों से गिट्टी की तुड़ाई पूरी तरह जोरों पर है राजस्व विभाग के अधिकारी सूचना पाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करते वनमंडलाधिकारी से बात करने पर उन्होंने रेंजर को मौके पर जाने को कहा मौके पर रेंजर ने पंचनामा बनाया और कहा जहां से गिट्टी की तुड़ाई हो रही है वह वन भूमि नहीं है राजस्व भूमि है दूसरी ओर जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से बात की गई तब उन्होंने जांच का आश्वासन दिया परंतु उनके आश्वासन के बाद भी स्थिति आज भी वही है कार्यवाही ना करने से अंदेशा लगाया जा रहा है ठेकेदारों को राजस्व अधिकारियों का आश्रय प्राप्त है या यह कहें अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत है
गिट्टी तोड़ने वाले मजदूर को भी एक ट्रैक्टर-ट्राली गिट्टी तोड़ने का केवल एक हजार रु दिया जाता है एक ट्राली गिट्टी तोड़ने में तीन से चार दिन एवं पांच से सात मजदूर लगाए जाते हैं इस तरह मजदूरों का भी भरपूर शोषण किया जा रहा है मजदूरों को केवल एक हजार रु देकर पाँच हजार रु में एक ट्राली गिट्टी बेची जा रही है चुक्ति पानी के गढ़ी दादर क्षेत्र में नाले से बड़ी बड़ी चट्टानों को खोद कर उसे तोड़ कर हैंड ब्रोकेन गिट्टी बनाई जा रही है
मुझे पेंड्रा रोड आए अभी कुछ ही दिन हुए हैं जानकारी ले कर कार्यवाही करुंगा
नूतन कुमार कंवर (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व)
    ग्राम चुक्तिपानी की शिकायत पहले भी आई थी हमारे रेंजर ने मौके में जाकर देखा और पंचनामा भी बनाया कि वो वन भूमी  नही   है वो राजस्व भूमी है  जहां अवैध उत्खनन,गिट्टी की तुड़ाई हो रही है ।
व्ही मथेस्वरम (डी एफ ओ, मरवाही वन मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed