November 25, 2024

1सीजी अवार्ड प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मनेन्द्रगढ़ के सांस्कृतिक भवन में हुआ सम्पन्न

0

कोरिया! जिले के मनेन्द्रगढ़ में शनिवार को नगर पालिका के सांस्कृतिक भवन में ऑनलाइन 1सीजी अवार्ड प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्यअतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने किया “वेबसाइट का लोकार्पण जनता घर बैठे पाएंगे आकर्षक इनाम” छत्तीसगढ़ विगत दो वर्षों से स्वच्छता के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला राज्य बना हुआ है। इस वर्ष भी कोरोना काल के कठिन समय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में फिर से अपना स्थान बरकरार रखने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार ने www.1Cg.in वेबसाइट का लोकार्पण द्वारा 1सीजी अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन कर राज्य में सभी निकाय स्तर पर किया गया था। वहीं विभिन्न श्रेणी डांस, चित्रकला, स्वच्छ्ता इत्यादि में ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को नंबर वन बनाना था। जिसमें नगर के कई प्रतिभागियों ने ऑनलाइन 1सीजी अवार्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

वहीं ड्राईंग प्रतियोगिता में विजेता रही जसमीत कौर, चंदा भगत, सुमित टोप्पो, सँवारी नाचा प्रतियोगिता में रितेश महतो, रिया खरे, आरती श्रीवास्तव, क्विज प्रतियोगिता में सावित्री, आयशा मंसूरी, प्रशांत शर्मा, स्वच्छ विद्यालय में इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रथम व ब्लॉसम एकेडमी द्वितीय स्थान पर, स्वच्छ होटल में प्रथम स्थान हजारी होटल व द्वितीय स्थान तिवारी रेस्टोरेंट, स्वच्छ सामाजिक क्षेत्र में प्रथम मारवाड़ी समाज व द्वितीय छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स रही, स्वच्छ मंदिर में प्रथम राम मंदिर व द्वितीय जैन मंदिर ने स्थान हासिल किया साथ ही स्वच्छ शासकीय कार्यालय में प्रथम स्थान एसडीएम कार्यालय व द्वितीय स्थान तहसील कार्यालय को मिला, स्वच्छ चिकित्सालय में प्रथम स्थान शासकीय अस्पताल व द्वितीय स्थान श्रीराम आई हॉस्पिटल को मिला, वही शहर के 6 स्वच्छता चैम्पियन शिवलाल, विजय कुमार, सुभाग सिंह, प्रियम, देवंती बड़ा, सुशीला बैग रहे।

कार्यक्रम की मुख्यअतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि हमारा शहर और यहां की जनता हमेशा से ही स्वच्छ्ता के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन 1सीजी अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों को निखारने का प्रयास किया है। जिससे प्रभावित होकर कई लोगों ने हिस्सा लिया।

नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने छत्तीसगढ़ शासन की प्रसंशा करते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से शहर ही नही राज्य में भी जागरूकता बढ़ेगी और निश्चित रूप से इसका परिणाम यह होगा कि एक बार फिर छत्तीसगढ़ स्वच्छता में नम्बर वन आएगा।

नपा सीएमओ एच.डी. रात्रे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रभावित होकर नगर के लोग स्वच्छता के प्रति जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका प्रतिफल यह रहा कि नगर की कई सामाजसेवी संस्था भी इस ओर समर्पित है फिर चाहे वह स्वच्छ्ता की बात हो या फिर पर्यावरण संरक्षण की।

इस दौरान पार्षद गौरी केरकेट्टा, अजमुद्दीन अंसारी, रूबी पासी, सुनैना विश्वकर्मा, मो. हुसैन, मो. सईद, श्याम सुंदर पोद्दार, एल्डरमेन ज्योति मजूमदार, गिरधर जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन, पूर्व पार्षद गोपाल गुप्ता, शिवनारायण यादव, जमील साह, इमरान खान, रंजन शर्मा, सतीश उपाध्याय, सतीश द्विवेदी, संजय सेंगर, जसप्रीत सिंह कालरा, रघुनाथ पोद्दार, अमजद खान, विक्रांत साहू, सुशील कुमार, बृजभान पटेल, रंजीता टोप्पो, कविता जायसवाल, विजय मिश्रा, मुनताज अहमद, संतोष श्रीवास्तव, बलिराम कुर्रे, पवन खरे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed