सूरजपुर जिले के पिछड़ा क्षेत्र बैजनपाठ ,तेलाईपाठ ,लूल्ह,भुंडाएवम दुधनिया के विकास हेतु संसदीय सचिव राजवाड़े ने किया मुख्यमंत्री से मुलाकात
सूरजपुर: भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छतीशगढ़ शासन के संसदीय सचिव पारसनाथ नाथ राजवाड़े द्वारा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर लम्बी चर्चा किया गया जिसमे मुख्यमंत्री महोदय ने ग्रामीणों के प्रमुख मांगो को पूरा करने आश्वश्त किया है।
ज्ञात हो की भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मध्यप्रदेश की सीमा से लगा अति पिछड़ा क्षेत्र बैजनपाठ ,तेलाईपाठ ,लूल्ह,भुंडाएवम दुधनिया ग्राम स्तिथ है जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का नितांत अभाव है जिसे लेकर उक्त ग्राम के लगभग 250 से 300 ग्रामीणजन ग्राम का बहिष्कार कर पहाड़ के नीचे कच्छवारी जंगल में दिनांक 04/01/2021 से आंदोलनरत है।उक्त सम्बन्ध में मुख्यमंत्री छत्तीशगढ़ शासन द्वारा श्री राजवाड़े को अधिकृत कर क्षेत्र के निवासियों से चर्चा कर मुख्य मांग से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वश्त किया गया है की उक्त क्षेत्र के निवासियों के सभी प्रमुख मांगों को पूरा किया जाएगा तथा क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार का कमी नही रहने दिया जाएगा।उक्त जानकारी जिला महासचिव लवकेश गुर्जर द्वारा दिया गया।