November 25, 2024

कलेक्टर ने सांसद आदर्श ग्राम का भ्रमण कर करें रिपोर्ट प्रस्तुत करने दिए निर्देश

0

सूरजपुर : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाष छिकारा, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी, संयुक्त कलेक्टर श्री षिवकुमार बनर्जी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित समस्त विभागों के प्रमुख उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं कार्य के प्रगति की जानकारी ली और लंबित प्रकरण की मांग, समस्याओं, षिकायत को समय सीमा में निराकरण करते हुए आवेदक को लिखित में निराकरण होने की जानकारी देने के निर्देष दिये। 
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने पीएम आवास, नरेगा योजनाओं के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लंबित भुगतान का निराकरण करने कहा है। उन्होंने जिले के ग्राम पंचायत में सांसद आदर्ष ग्राम, विधायक आदर्ष ग्राम में चले रहे विकास कार्यों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आदर्ष ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए हैं। कलेक्टर ने सामाजिक संगठनों के लिए बनाए जा रहे सामाजिक भवनों के निमार्ण की जानकारी ली  एवं 1 फरवरी को सामाजिक संगठनों के लिए कार्यशालाउसकी तैयारी के लिए सर्व एसडीएम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को आवष्यक प्रपत्र के आधार पर फार्म भराने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने जन्म मृत्यु का पंजीयन की जानकारी लेते हुए शत् प्रतिषत करने के लिए जिला योजना सांख्यिकीय विभाग के अधिकारी को निर्देषित किया है। कलेक्टर ने रेडी टू इट फूड, नवीन राषन दुकान के लिए भूमि आबंटन, रेड क्रास सोसायटी के चुनाव, कुदरगढ रोप वे के निमार्ण कार्यों की जानकारी ली एवं शीघ्र कार्य करने कार्यवाही प्रारभ करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग के पेंषन प्रकरणों की जानकारी ली, जिसमें लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने निर्देष दिये हैं। उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखों को लोक सेवा गारण्टी, जनचैपाल, मुख्यमंत्री दपर्ण एप सहित अन्य प्रकरणों पर विषेष ध्यान देते हुए समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देष दिये हैं। कलेक्टर ने शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, हाट बाजार क्लिनीक योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओ की प्रगति की जानकारी ली एवं उद्यान विभाग, वन विभाग एवं स्कूल षिक्षा विभाग को आश्रम एवं स्कूलों में फूल एवं पौधा रोपन के लिए वर्मी कम्पोस्ट क्रय करने के लिए कहा हैं। उन्होंने इसे प्राथमिकता से कार्य करते हुए शत् प्रतिषत क्रियान्वयन करने के निर्देष दिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *