महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन में तिरंगे को दी सलामी
महापौर एजाज ढेबर ने गणतंत्र दिवस पर निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन में तिरंगा फहराया,31 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, कोरोना काल में निगम सफाई मित्रों सहित कर्मचारियों द्वारा की गयी जनसेवा को निरुपित किया अद्वितीय,27 जनवरी से 2 मार्च तक तुंहर सरकार तुंहर द्वार आयोजन
रायपुर – राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगाँठ के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया.इस अवसर पर निगम मुख्यालय भवन के प्रांगण में निगम मुख्य रूप से सभापति श्री प्रमोद दुबे,आयुक्त श्री कुमार, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष श्री सुन्दर जोगी,पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकान्त राठौड़, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री आमोद सिन्हा, निगम अपर आयुक्त श्री लोकेश्वर साहू, श्री पुलक भट्टाचार्य, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री एस. के. सुन्दरानी सहित बड़ी संख्या में नगर निगम रायपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. महापौर, सभापति,आयुक्त ने भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर निगम में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. सभी उपस्थित निगम जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान किया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभी राजधानीवासियों को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई दी एवं कोरोना काल के दौरान नगर निगम रायपुर के सफाई मित्रों, अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा की गयी जनसेवा को अद्वितीय निरुपित किया. महापौर ने कहा कि जब शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला, तो सभी जगह भय का वातावरण निर्मित हो गया था, जिसे सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाकर रायपुर नगर निगम के सफाई मित्रों ने दूर किया, निगम कर्मचारियों ने रोगियों को उपचार के लिये घरों से अस्पताल पहुँचाया, ठीक होने के बाद अस्पताल से घरों में वापस पहुँचाया, आकस्मिक निधन होने पर शवदाह गृह में ससम्मान शवों का अंतिम संस्कार भी आपात कालीन परिस्थितियों के दौरान पूर्ण करने की अद्भुत मानवीय सेवा की. सभी एन. जी. ओ. एवं संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा आगे आकर ना सिर्फ मानव, बल्कि पशु – पक्षियों की भी कोरोना काल के दौरान सेवा की गयी. महापौर ने 27 जनवरी से 2 मार्च तक होने वाले तुंहर सरकार तुंहर द्वार आयोजन को जनहित में जनसुविधा हेतु सफल बनाने का संकल्प लेने का नगर निगम रायपुर के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों से अनुरोध किया. सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राठौड़ ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों को 72 वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें दीं. नगर निगम रायपुर ने गणतंत्र दिवस पर्व पर कोरोना काल के दौरान जनसेवा के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने पर एनयूएलएम के अंतर्गत 31 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया गया. मंच पर गणतंत्र दिवस आयोजन में महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, एम. आई. सी. सदस्य श्री आकाश तिवारी, श्री सुन्दर जोगी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकान्त राठौड़ द्वारा सम्मानित किये गये 31 कोरोना योद्धाओं में कुमारी जानकी निषाद, कीर्ति निषाद,श्रीमती संध्या तिर्की, श्रीमती रचना मिश्रा,श्रीमती जमीला अली,हेमलता यदु, दीपा चन्द्राकर,कल्पना सागर, तनुश्री,विन्देश्वरी साहू,दीपक यादव,योगेश्वरी साहू,शिवानी शर्मा, पूर्णिमा चन्द्राकर,ममता राजपूत, दीप्ती दुबे,विनिता पाण्डेय,श्रीमती रमा साहू,बिनु पाठक, अमृता दीवान, श्यामा जायसवाल,निशा साहू, स्मृति साहू, मोनिका सिंघाड़े,नंदिनी साहू, श्रद्धा गोदरे,हेमलता बघेल,सीमा चतुर्वेदानी,मोहित दुबे,चन्द्रिका वर्मा,एवं प्रीति चेटीयार सम्मिलित हैँ. सम्पूर्ण आयोजन में मंच संचालन नगर निगम जोन 9 के जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री हरेन्द्र कुमार साहू एवं अन्त में आभार प्रदर्शन अपर आयुक्त श्री लोकेश्वर साहू द्वारा किया गया.