November 25, 2024

मुख्यमंत्री देखते ही रह गए कांसे से निर्मित बैलगाड़ी के भव्य शिल्प प्रतिरूप को

0

बस्तर का बेल मेटल शिल्प बेजोड़ है: मुख्यमंत्री

एयरपोर्ट परिसर जगदलपुर में बैलगाड़ी के शिल्प प्रतिरूप का अनावरण

रायपुर, 25 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर स्थित मां दन्तेश्वरी हवाई अड्डा परिसर में स्थापित कांसे से निर्मित बैलगाड़ी के प्रतिरूप का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने जैसे ही बैलगाड़़ी के शिल्प प्रतिरूप के अनावरण के लिए पर्दे की डोर खींची तो कांसे से बनी भव्य एवं बेजोड़ बैलगाड़ी के शिल्प प्रतिरूप को देखते रह गए। उन्होंने इस शिल्प प्रतिरूप को देखकर कहा कि बस्तर का बेल मेटल शिल्प बेजोड़ है। उन्होंने बैलगाड़ी के शिल्प प्रतिरूप की नक्काशी की सराहना की और कहा कि यह शिल्प प्रतिरूप बस्तर की पहचान है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैलगाड़ी बस्तर के जनजीवन का हिस्सा है। हवाई अड्डा परिसर में बैलगाड़ी के भव्य शिल्प प्रतिरूप की स्थापना के लिए उन्होंने एअरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों की प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने बैलगाड़ी के भव्य एवं बेजोड़ शिल्प प्रतिरूप को बनाने में योगदान देने वाले बेल मेटल शिल्पियों की कला की भी सराहना की। 

बस्तर का जनजीवन बैलगाड़ी से ही गतिमान रहा है। ग्रामीण अंचल में फसलों की ढुलाई से लेकर आवागमन का यह सहज उपलब्ध साधन है। जगदलपुर से अब भले ही हवाई यात्राएं की सुविधाएं लोगों उपलब्ध होने लगी है, परंतु बैलगाड़ी की महत्ता अब भी बस्तर के ग्रामीण अंचल में बरकरार है। हवाई हड्डा परिसर में स्थापित बैलगाड़ी का शिल्प प्रतिरूप इस बात का प्रतीक है कि बस्तर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। बैलगाड़ी की यात्रा से हवाई यात्रा तक की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी यहां का जनजीवन अपनी जड़ों, परम्परा एवं समृद्ध संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेष्वर बघेल, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, नारायणपुर विधायक श्री चंदन कष्यप, नगर निगम जगदलपुर की महापौर श्रीमती सफीरा साहू तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *