November 25, 2024

संसदीय सचिव राजवाड़े ने सीएचसी ओडगी में डेंटल ओ.पी.डी .का किया शुभारंभ

0

मुख्यमंत्री हाट बाजार एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सूरजपुर ओड़गी मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े पहुचे जिनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडगी में डेंटल ओपीडी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया साथ ही मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के अंतर्गत विधायक मद से प्रदाय किये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने कहा की आज की स्तिथि में ओड़गी विकासखण्ड में चिकित्सा की बहुत ही अच्छी स्तिथि है जिसका श्रेय हमारी चिकिसकीय टीम को जाता है ,हम भी मिलकर प्रयास करेंगे कि मरीजो को और बेहतर सुविधाएं मिले , स्थानीय लोगो को भी चिकित्सकीय टीम का हमेशा सहयोग करना चाहिए।

वही उन्होंने बताया की
लांजीत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन ,बिहारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका जिसका जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा तथा महुली उप स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर दिया गया है जहां पर भी जल्द ही चिकित्सको की पदस्थापना की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा की ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही ट्रांसफार्मर लगने वाला है जिससे मरीजो को एक्सरे के लिए भैयाथान सूरजपुर जाना नही पड़ेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर ,जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक, यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण चेरवा , लवकेश गुर्जर ,चंद्रभान राजवाड़े, दानी पांडे, अजय तिवारी, हेमेंद्र गुर्जर ,मुनेश्वर राजवाड़े , एस.डी.एम. प्रकाश सिंह राजपूत ,तहसीलदार ओड़गी उमेश कुमार कुशवाहा ,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी , बी.एम.ओ. विजय कुमार सिंह , डॉ मयंक दुबे, दन्त चिकित्सक डॉक्टर पूजा मिश्रा, बीपीएम संदीप नामदेव,लेखापाल अविनाश प्रताप सिंह ,चिकित्सकगण , सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
सभा का संचालन ओ.पी. राजवाड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी के द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *