कांग्रेस स्थापना दिवस से राजधानी में होगी जन अधिकार पदयात्रा, 70 वार्डो में दस चरणों में होगा पदयात्रा,महंगाई,राजधानी का प्रदूषण,कानून व्यवस्था, भष्ट्राचार होगा मुख्य मुद्दा

0

JOGI EXPRESS

 
रायपुर/कांग्रेस पार्टी के 132 स्थापना दिवस के अवसर पर 28 दिसम्बर से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजधानी में जन अधिकार पदयात्रा का आगाज किया जायेगा।इसकी रणनीति बनाने शुक्रवार को शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने वरिष्ठ नेताओं से राय मशविरा किया।दसचरण में होंगे पदयात्रा धार्मिक स्थल में पूजा पाठ,महापुरुषों का नमन  से रोज प्रारम्भ होगी यात्रा।नुक्कड़ नाटक,नुक्कड़ सभा,एवं बैनर पोस्टर,पाम्पलेट के जरिये खोले जायेंगे 14 साल पुरानी सरकार की पोल जनता को याद दिलाया जायेगा भाजपा का संकल्प पत्र का वादा,मांगेंगे जाएंगे सुझाव शिकायत पेटी भी रहेगी पदयात्रा में राजधानी का प्रदूषण,महंगी बिजली दर, लचर कानून व्यवस्था, भष्ट्राचार, राशनकार्ड निरस्तीकरण,स्मार्ट कार्ड घोटाला,मजूदर कार्ड बनाने में हो रही लेनदेन,महंगी रसोई गैस उज्ववला योजना का बन्दरबाट, सहित वार्ड के ज्वलन्त मुद्दे होंगे मुख्य मुद्दे भाजपा नेताओ के कमीशनखोरी पर होगी घेराबन्दी।शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने बताया कि राजधानी में मुख्यमंत्री मंत्री सहित सभी ए क्लास अफसर रहते है उसके बावजूद रायपुर कि स्थिति हर मामले में फ़ैलवर है प्रदूषण के कारण रायपुर की छवि विश्व पटल में खराब हुई,सवेदनशील क्षेत्र विधानसभा के पास बैंक में नकबनजी हो जाता है बीच शहर में महिलाओ के गले से हार खींच कर अपराधी फरार हो जाता है निजी स्कूलों के पास सरकार शराब बेच रही है नशीली वस्तुये गली गली में बिक रही है व्यापारी के साथ लूटपाट की घटनाये घट रही गोली चलाई जा रही है और राज्य की भाजपा सरकार अपने 14 साल की थोथी उपलब्धियां गिनाने सरकारी खजाने का बन्दबाट करने जा रही है।उन्होंने कहा महगाई और भष्ट्राचार,अपराध से मुक्ति दिलाने सरकार में बैठे लोगों को उनके वादा याद दिलाने जनता को उनका हक अधिकार दिलाने जन अधिकार यात्रा निकाली जायेगी है।बैठक में प्रमोद चौबे,महेंद्र छाबड़ा,महेश शर्मा,मदन तालेड़ा,दौलत रोहरा,रियाज भाई, रामकुमार शुक्ला, बबिता नथानी,वंदना गुप्ता, उषा रंजन श्रीवास्तव,श्री कुमार मेनन,एजाज ढेबर,जमशेद अहमद पप्पू,घनस्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, सुनील बजारी,निवेदिता चटर्जी,सुनीता शर्मा,सोमेन चटर्जी,लोकेश वशिष्ठ,विक्रांत शिर्के,सुमित सरकार,रमेश झाबक,दिब्य किशोर नियाल,शिव श्याम शुक्ला,खिति राम तांडी, रोशन श्रीवास,हरमेश मानिकपुरी,कृष्णा नायक,शंकर बघेल, रवि त्रिपाठी,एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed