राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के पांचवे दिवस ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक ड्राइवर/कंडक्टर का यातायात प्रशिक्षण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

0

रायपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के पांचवे दिवस शहर के ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाटा रायपुर में ट्रक चालक परिचालकों का यातायात प्रशिक्षण एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजन किया गया !
यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रशिक्षक श्री टीके लाल भाई द्वारा ट्रक चालक परिचालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया* प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर से सतीश कुमार ठाकुर द्वारा ट्रक चालक परिचालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने ओवरटेक ना करने नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने आधारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करने के संबंध में समझाइश दिया गया!

यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही साथ स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण जांच शिविर का आयोजन किया गया* जिसमें शहर के श्री नारायण अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर एवं छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय रायपुर के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ट्रक चालक/परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें लगभग 150 से 160 चालक परिचालकों का परीक्षण जांच किया गया! *परीक्षण शिविर में श्री नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्र नगर रायपुर से डॉक्टर आदित्य कौशिक, डॉक्टर डोमन साहू एवं डॉ हर्ष साहू उपस्थित थे! नेत्र परीक्षण जांच शिविर हेतु छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय रायपुर से डॉक्टर विश्वास मुखर्जी, डॉक्टर रुद्र आदित्य पांडे उपस्थित थे। जिनके द्वारा उक्त शिविर में ट्रक चालक परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया!

इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर यातायात रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात संबंधी बैनर पोस्टर एवं पंपलेट वितरण कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने एवं अपने घर परिवार एवं अड़ोस पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने बताया गया!

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के ग्राम चंदनडी टाटीबंध रायपुर में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम चंदनडी के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रशिक्षक श्री टीके लाल भोई द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु अपील किया! इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सड़क दुर्घटना से होने वाले जनहानि एवं परिवार को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी ग्रामीणों को अपनी जिम्मेदारी निभाने व वाहन चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट सीट बेल्ट धारण करने निर्देशित किया गया उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री कामता सिह दीवान, निरीक्षक श्री यस करन दीप ध्रुव निरीक्षक श्री योगेंद्र पांडे उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *