कंप्यूटर ले लिए पर स्कूल में बिजली नही है तो कंप्यूटर कैसे चलेगा,3000 ? सरकारी आदिवासी स्कूल बंद है और गृह मंत्री कम्बल वाले बाबा की शरण मे जा रहे :शर्मा

0

JOGI EXPRESS

आंकड़ो का ताना बाना बुन रही है सरकार जनता को बेवकूफ बना रहे है
14 साल में 14 गुना बढ़ बजट, लेकिन क्वालिटी ऑफ एजुकेशन कहाँ है।शासकीय स्कूलों की हालत बदहाल है।

देश प्रेम की बात करते है,और वही  बसना में वीर नारायण सिंह की प्रतिमा हटा दी  जाती है।

कंप्यूटर ले लिए पर स्कूल में बिजली नही है तो कंप्यूटर कैसे चलेगा।3000 सरकारी आदिवासी स्कूल बंद है।

रायपुर।  कांग्रेस भवन में हुई  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेसी नेता  सत्यनारायण शर्मा,समेत , महापौर प्रमोद दुबे, विकास उपाध्याय और  दूसरे कांग्रेस के नेता मौजूद रहे  सत्यनारायण शर्मा ने शिक्षाकर्मियों की हड़ताल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार वर्तमान के शिक्षाकर्मियों को हटाना चाहती है और अपने चहेते  लोगों को भरना चाहती है.  शर्मा ने कहा कि मुख्य उद्देश्य से सरकार भटक गई है. सिर्फ बोनस तिहार मनाने में जुटी है और जश्न पर जनता के करोड़ों रुपए फूंक रही है. उन्होंने कहा कि गले तक सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. वहीं गृह मंत्री रामसेवक पैकरा को प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर नहीं, बल्कि बाबाओं पर भरोसा है. वे कंबल वाले बाबा से अपना इलाज करा रहे हैं. जबकि बाबाओं के काले कारनामों को कौन नहीं जानता.सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के लगातार गिरते स्तर के लिए मंत्री केदार कश्यप और भाजपा सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं के अधिकारों को आउटसोर्सिंग के जरिए खत्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को मौका नहीं देकर शिक्षक आउटसोर्स किए जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग का बजट 14 साल में 14 गुणा बढ़ने का दावा सरकार कर रही है. लेकिन स्कूल में न तो पर्याप्त शिक्षक हैं, न प्रधानपाठक हैं, न प्राचार्य हैं. 30,371 प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठकों के 18,363 पद रिक्त हैं. वहीं 13117 पूर्व माध्यमिक शालाओं मेंप्रधान पाठक के 4296 पद रिक्त हैं. प्रदेश में कुल 34,259 पद शिक्षकों के खाली हैं. वहीं पंचायत शिक्षकों के कुल विषय विशेषज्ञों के 28,210 पद खाली हैं.पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकार झूठा प्रचार कर रही है. स्कूलो में बिजली नहीं है, मंत्री सिर्फ वाहवाही लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि 3000 आदिवासी स्कूलों को बंद कराया गया, आज भी हजारो स्कूलो में शिक्षक नहीं हैं, न बाउंड्रीवॉल है और न शौचालय है.वही देश प्रेमका पाठ पढ़ाने में लगी ये सरकार बसना में वीर नारायण सिंह की प्रतिमा को हटा करा क्या संदेश देना चाहती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed